Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ग्राम झिरना से हुआ "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारंभ

 कवर्धा कवर्धा,  कलेक्टर  जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में श्री संदीप कुमार अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत चर...

Also Read

 कवर्धा



कवर्धा,  कलेक्टर  जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में श्री संदीप कुमार अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत चरडोंगरी के आश्रित ग्राम झिरना से "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारंभ किया गया।

 बता दे कि कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान चलाया जाना है। जिसका विषय "कचरा मुक्त भारत "रखा गया है। 

इस अभियान की शुरुआत श्री संदीप कुमार अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की उपस्थिति में ग्राम पंचायत चरडोंगरी के आश्रित ग्राम झिरना से की गई।


श्री संदीप कुमार अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों एवम स्कूली बच्चों को स्वच्छता के संबंध में आवश्यक संदेश दिया एवम सबको शपथ दिलाई।


 इसके पूर्व स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर तथा स्वच्छता  जागरुकता के संबंध में नारे लगाते हुए ग्रामवासियों को संदेश दिया तथा इस अभियान का व्यापक प्रचार किया   उसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल , उप संचालक पंचायत श्री राज तिवारी, ए पी o ओ ० श्रीनरेंद्र कुमार शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत कवर्धा श्री चेतन पांडे एपीसी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव बी ई ओ श्री संजय जायसवाल,  सरपंच श्रीमती मनीषा भास्कर, उप सरपंच इस्माईल खान, सचिव रमेश कुमार शर्मा, सीएसी दुर्गेश पांडे, विजय पांडेय प्रधान पाठक, राजेश्वरी वैष्णव प्रधान पाठक, सहित ग्रामवासी गण तथा प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों ने झिरना के प्रसिद्ध मेला स्थल, कुंड तथा प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई  की। जिसमें राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों शाला प्रबंध समिति के सदस्यों, तथा ग्राम पंचायत के पंचगणों के द्वारा भागीदारी निभाई गई। 

कार्यक्रम का संचालन एपीसी अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन श्री चेतन पांडे सीईओ जनपद पंचायत कवर्धा ने किया