Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अपने आत्मविश्वास को कभी कम नहीं होने दे- विपरीत परिस्थितियों में कभी भी खबराए नहीं, मोबाइल का प्रयोग कम करें, सिमित करें, सोशल मीडिया का उपयोग सुरक्षा के साथ करे- अपनी निजी जानकारी जैसे फोटो,पासवर्ड, मोबाइल नंबर किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर ना करें

दुर्ग हमारी बेटियां हमारी शान है और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जिस समाज की बेटियां सुरक्...

Also Read

दुर्ग



हमारी बेटियां हमारी शान है और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जिस समाज की बेटियां सुरक्षित एवं सशक्त हो वही समाज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है।


आज दिनांक 6/09/2023 को पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सर के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण अनंत साहू ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार एवं पुलिस अधीक्षक iucaw श्रीमती शिल्पा साहू के मार्गदर्शन में, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम   के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचानदुर दुर्ग  में अध्ययन करने वाले  बालिकाओं को आज हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स  एवं महिला संबंधी कानून के बारे में बताया गया, महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर , अभियक्ति एप की जानकारी दी गई , एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं ,अपने माता पिता का mobile number हमेशा याद रखना है कि यह सलाह दी गई है ल और साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना social मीडिया का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करना, एवं यातायात नियमों का पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने आदि की जानकारी दी गई