Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वस्थ शिशु स्वस्थ राष्ट्र की पहल की स्वरूपानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।     हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित पोषण माह आयोजन के अंतर्गत स्वरूपानंद महाविद्यालय द्वारा कसारीडीह एव...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।    

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित पोषण माह आयोजन के अंतर्गत स्वरूपानंद महाविद्यालय द्वारा कसारीडीह एवं केलाबाड़ी के आंगनबाड़ी में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रीता लाल, डी.सी.डी.सी ,हेमचंद यादव विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं।

उन्होंने कहा कि पोषण माह में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता कराना, तथा पोषण की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाना ना केवल आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है l प्रतियोगिता के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन और लम्बाई नापी गई उम्र के अनुसार बच्चों का टीकाकरण की जानकारी ली गई और टीकाकरण कराया गया साथ ही अनुपूरक पोषाहार भी बांटा गया।

विशेष अतिथि के रूप में मौके पर उपस्थित रहीं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, श्रीमती मंजू वोरा  दुर्ग विधायक श्री अरूण वोरा की धर्म पत्नी  एवं श्रीमती प्रीति मिश्रा ,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में उन्होंने बताया ने बताया कि 

सबसे शुरूआती वर्ष (0 से 6 वर्ष) बच्चे के विकास के सबसे असाधारण वर्ष होते हैं। जीवन में सब कुछ सीखने की क्षमता इन्ही वर्षों पर निर्भर करती है। इसी का निरीक्षण करने के लिए जिसमें बच्चों की उम्र, वजन, ऊंचाई तथा टीकाकरण आदि की जानकारी लेना शामिल है l साथ ही प्रीमेच्योर बेबी के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी एकत्रित करना है l इसी कड़ी में इन छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य  बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का निरीक्षण करना है l विशेष अतिथि श्रीमती मंजू वोरा ने कार्यक्रम आयोजन हेतु महाविद्यालय को बधाई देते हुवे कहा की आंगनबाड़ी बच्चो के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने कहा की स्वस्थ शिशु देश के लिए अमूल्य होते है इनसे स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। श्रीमती प्रीति मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी में ऐसे आयोजन से शिक्षा संस्थानों और सामाजिक इकाई के बीच सामंजस्य की स्थापना होती है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने बताया कि शोध बताते हैं कि जैसे नींव ठीक से तैयार की जाए, इमारत मजबूत होती है , उसी प्रकार यदि 0 से 6 वर्ष की आयु तक बच्चों का सही पोषण हो तथा समय पर उनका टीकाकरण हो उनका मानसिक और शारीरिक विकास दोनों अच्छा होता है l और इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत अत्यंत सराहनीय है l


आंगनबाड़ी में बच्चो के लिए छोटे-छोटे खेल का आयोजन किया गया, बच्चों ने कविताएं सुनाई, दूसरी तथा तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने कविताओं के साथ अंग्रेजी तथा हिंदी वर्णमाला भी सुनाई l प्रतियोगिता के पहली पारी समापन के बाद डॉ प्रीता लाल के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया गया l दूसरी पारी में श्रीमती मंजू वोरा तथा प्रीति मिश्रा जी ने पुरस्कार वितरण किया l

विजेताओं के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं : निस्बा कुरैशी (नर्सरी कक्षा), शौर्य ठाकुर (के.जी टू),तन्मय महार (के.जी वन), पीयूष देश लहरे ,कमल टंडन तथा युक्ति यादव (कक्षा दो), तथा  गिरीशदेशलहरे कक्षा एक विजेता रहे l

प्रतियोगिता के सफल संचालन में श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, बी.एल.ओ तथा श्रीमती प्रभा कुठारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं दोनों आंगनबाड़ी के समस्त कार्यकर्ता ने बहुत सहयोग दिया l 

 स्वयंसेवक स्नेहा नाईक, लाक्षी हेड़ाउ, गुरलीन कौर, आयुषी उमेश कुमार, चंचल झांवर, मिहिका पाल, काजल सिंह, सरिता गुप्ता, वेदिका सेन ने कार्यक्रम में अपनी विशेष भूमिका निभाई।