अहमदाबाद. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले छह महीनों में अहमदाबाद और साणंद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलने लगेगी. गु...
अहमदाबाद. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले छह महीनों में अहमदाबाद और साणंद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलने लगेगी. गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर (Semiconductor) कंपनी माइक्रोन के प्लांट के भूमि पूजन समारोह में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी वहां रुकेंगी.साथ ही उन्होंने कहा कि “अहमदाबाद से साणंद के बीच एक विश्व स्तरीय ट्रेन शुरू होगी. हाई-स्पीड ट्रेन बहुत जल्द, अगले छह महीनों में शुरू होगी.” कंपनी ने साणंद में नई असेंबली और परीक्षण सुविधा के चरणबद्ध सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की मांग अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये होने वाली है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में गुजरात ने अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है.