Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भविष्य में Semiconductor की मांग बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचेगी- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

  अहमदाबाद.    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले छह महीनों में अहमदाबाद और साणंद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलने लगेगी. गु...

Also Read

 अहमदाबाद.  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले छह महीनों में अहमदाबाद और साणंद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलने लगेगी. गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर (Semiconductor) कंपनी माइक्रोन के प्लांट के भूमि पूजन समारोह में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी वहां रुकेंगी.साथ ही उन्होंने कहा कि “अहमदाबाद से साणंद के बीच एक विश्व स्तरीय ट्रेन शुरू होगी. हाई-स्पीड ट्रेन बहुत जल्द, अगले छह महीनों में शुरू होगी.” कंपनी ने साणंद में नई असेंबली और परीक्षण सुविधा के चरणबद्ध सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की मांग अगले कुछ वर्षों में बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये होने वाली है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में गुजरात ने अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है.



Semiconductor के लिए जून में हुआ था MoU

माइक्रोन ने जून में गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट प्लांट स्थापित करने की घोषणा की थी. माइक्रोन टेक्नोलॉजी द्वारा गुजरात के साणंद में 2.75 बिलियन US$ यानी 22,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से ATMP सुविधा शुरू की जाएगी. इस संदर्भ में 28 जून 2023 को गांधीनगर में सेमीकंडक्टर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी और सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माइक्रोन टेक्नोलॉजी और गुजरात सरकार के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थिति में इस MoU पर गुजरात सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव विजय नेहरा और माइक्रोन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गुरुशरण सिंह ने हस्ताक्षर किए.