लोहारा, कबीरधाम जुआ के प्रकरण मे 04 जुआडियानो के पास व फड से कुल जुमला रकम 2080 रूपये ,1 बंडल 52 पत्ती तास एंव एक अधजली मोमबत्ती को किय...
लोहारा, कबीरधाम
जुआ के प्रकरण मे 04 जुआडियानो के पास व फड से कुल जुमला रकम 2080 रूपये ,1 बंडल 52 पत्ती तास एंव एक अधजली मोमबत्ती को किया गया जप्त ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 30/10/23 को मुखबीर सुचना पर वार्ड क्र010 नवनिर्मित सामुदायिक भवन के पास स0 लोहारा मे रेड कार्यवाही कर जुआडियान 01 सुनील निषाद पिता हीरालाल उम्र 30 वर्ष 02. गैदराम पटेल पिता मांघीलाल उम्र 19 साल 03. सौरभ नारंग पिता संतोष उम्र 21 साल 04. किशन निषाद पिता लखन उम्र 24 साल सभी साकिनान स0 लोहारा थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को रंगे हाथ रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास एंव फड से कुल जुमला रकम 2080 रूपये नगदी व 52 पत्ती तास तथा एक अधजली मोमबत्ती को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । जुआडियानो के विरूद अपराध क्रमांक 343/23 धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 ,3 (2) के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया । प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जाती है