दुर्ग । असल बात न्यूज़।। जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन ...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए। पाटन विधानसभा क्षेत्र से श्री अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं 2 आवेदन होने से निरस्त किया गया। पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ। दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है निरस्त हुआ। वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हुआ। अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेय, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा था अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है।
ःः000ःः
[31/10, 4:57 pm] Drg Jan Ladki Com Opp: *जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)*
*समाचार*
*आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा ग्राम घोरारी में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब एवं लाहन जप्त*
दुर्ग 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन - 2023 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम घोरारी में अवैध शराब धारण, विक्रय एवं चौर्यनयन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरण कायम किये गए। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि अज्ञात प्रकरणों से कुल 210 लीटर महुआ शराब एवं 2400 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जप्त मदिरा और लाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 51 हजार 500 रूपये है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थाे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायताकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।