लोहारा - कबीरधाम (छत्तीसगढ़) घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल क्रमांक- CG-08 AS-2427 किमती 50,000/ रूपये एंव एक धारदार चाकु को आरोपी के कब्ज...
लोहारा - कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल क्रमांक- CG-08 AS-2427 किमती 50,000/ रूपये एंव एक धारदार चाकु को आरोपी के कब्जे से बरामद कर किया गया जप्त
कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र की प्रार्थीया द्वारा थाना सहसपुर लोहारा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कि मेरे मामा का लडका रोशन ध्रुर्वे निवासी सुराडबरी का अपने मोटर सायकल से मेरे घर आया और मुझे आवेश में आकर बोला तुम मुझसे शादी करोगी की नही, तब मै अभी शादी नही करूगी बोली, तो रोशन ध्रुर्वे ने मुझे जान से मारने की नियत से अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से चार-पांच बार लगातार मुझे मारा है। जिससे मुझे गला एवं दाहिने हाथ के उंगलियो में चोट लगी है। की रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा में अपराध क्रमांक 241/23 धारा 307, भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले के गंभीरता को देखते हुए थाना द्वारा तत्काल वरिष्ट अधिकारीयो को घटना की सुचना दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री विकास बघेल द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी के पता तलास हेतु टीम तैयार किया गया। जो आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो में दबिश देकर आरोपी रोशन धुर्वे पिता लखन धुर्वे उम्र 22 साल साकिन सुराडबरी थाना छुईखदान ज़िला के.सी.जी. (छ.ग.) को हिरासत में लिया जाकर पुछताछ किया गया। जो जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG-08 AS-2427 एंव एक धारदार चाकु को अपने कब्जे से पेश किया। जिसे जप्त किया गया एंव आरोपी रोशन धुर्वे को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।