भिलाई । असल बात न्यूज़।। जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता सेंट थॉमस महाविद्यालय में आयोजित की गयी| इस का...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बास्केटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता सेंट थॉमस महाविद्यालय में आयोजित की गयी| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. एस. पी. ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर थे।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी खिलाडियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता में खेल भावना को बनाये रखते हुए खेलने के लिए प्रेरित किया| मुख्य अतिथि श्री एन के बंछोर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि भिलाई के खिलाडियों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत से खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस, राइट रेवरेंट थॉमस रम्भान एवं बी.एस.पी. ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव श्री परविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता नॉकऑउट नियम से खेली गयी जिसमें दुर्ग जिले से कुल 8 टीमों ने भाग लिया| प्रथम सेमीफाइनल में रूंगटा कॉलेज ने स्वरूपानंद महाविद्यालय को 32 - 31 से हराया तथा द्वितीय सेमीफाइनल में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने सुराना महाविद्यालय को 38 - 6 से हराया| फाइनल मैच में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने रूंगटा कॉलेज को 36 - 10 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्रबंधन एवं सभी कर्मचारियों ने खिलाडियों को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ रिंसी अब्राहम, डॉ सुनीता क्षत्रिय, डॉ जे मजू, अमिताभ शर्मा एवं महेंद्र इखार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।