गुरदासपुर. पाकिस्तान के राज्य पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने दावा किया कि पुलिस ने किडनी की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्द...
गुरदासपुर. पाकिस्तान के राज्य पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने दावा किया कि पुलिस ने किडनी की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 300 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है।नकवी ने कहा कि गिरोह के सरगना फवाद मुमताज व उसके सह-अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 5 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी ने अवैध रूप से 328 लोगों की किडनी निकाली और उन्हें अपने अमीर ग्राहकों में प्रत्यारोपित किया। इस गिरोह के पास भारत से भी बड़ी संख्या में लोग किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए आते हैं। नकवी ने कहा कि संदिग्ध, जिसे पहले कम से कम 5 बार गिरफ्तार किया गया था, ने ऐसे 328 आप्रेशनों को अंजाम देने की बात कबूली है। पूछताछ के दौरान यह संख्या बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मुमताज का सहायक वास्तव में एक मकैनिक था जो पीड़ितों को एनेस्थीसिया देता था। सी.एम. नकवी का कहना है कि मुख्य आरोपी ने अवैध तरीके से 328 लोगों की किडनी निकाली। लाहौर, तक्षिला व आजाद जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों में सक्रिय यह गिरोह अस्पतालों में थिएटर चलाने की बजाय घरों में ऑप्रेशन करता था।