Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कांग्रेस नेताओं द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को देश में सबसे बेहतर बताने पर भाजपा का हमला पूछे प्रश्न, 40 हजार नवजात शिशु की मृत्यु 26 हजार आत्महत्या 7 हजार बलात्कार 4 हजार से अधिक हत्याएं 1 लाख करोड का घोटाला क्या इसी मॉडल पर कांग्रेस को गर्व है: केदार गुप्ता- पीएससी घोटाला कर युवाओं के सपनों को चूर करना महादेव एप को संरक्षण देकर युवाओं भविष्य को बर्बाद करना क्या इसी मॉडल पर कांग्रेस को गर्व है:भाजपा

 रायपुर बहुसंख्यक हिंदू समाज का उत्पीड़न क्या यही कांग्रेस का मॉडल है जिस पर उन्हें गर्व है:केदार गुप्ता कांग्रेस राज में टारगेट किलिंग, सुप...

Also Read

 रायपुर




बहुसंख्यक हिंदू समाज का उत्पीड़न क्या यही कांग्रेस का मॉडल है जिस पर उन्हें गर्व है:केदार गुप्ता

कांग्रेस राज में टारगेट किलिंग, सुपाड़ी किलिंग, कर्ज में डूबा छत्तीसगढ़

भाजपा प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा - भाजपा का घोषणा पत्र जिस दिन जारी होगा, उस दिन प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक केदार गुप्ता ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कह रहे हैं कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगे तो क्या पूरे देश में हत्याओं की सीरीज चलेगी या आत्महत्या की घटनाएं लगातार होगी क्या चाकूबाजी और नशाखोरी अब पूरे देश का एक-एक बच्चा करेगा। क्या यही कांग्रेस की सोच है? क्या कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जहां-जहां उनकी सरकार है वहां के लोगों को अपराध के लिए, नशे के लिए प्रेरित करने वाले हैं? कांग्रेस के ये राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ के लोगों की आंखों में धूल झोंककर झूठ बोलकर जा रहे हैं क्योंकि जो छत्तीसगढ़ मॉडल की वह चर्चा कर रहे हैं वह छत्तीसगढ़ मॉडल यहां दिखता ही नहीं है।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते 5 सालों में 40 हजार से ज्यादा नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है। 26 हजार से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं। 4 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी जाती है। कांग्रेस सरकार के इन 5 सालों में 7600 से भी अधिक बलात्कार की घटनाएं प्रदेश में हुई है। 1 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक घोटाले कांग्रेस के राज में हुए हैं। पीएससी में नौजवान युवकों के भविष्य का गला घोटकर भर्ती में घोटाला कर महादेव एप जैसे धंधों में उन्हें धकेला जा रहा है। बहुसंख्यक हिंदुओं का लगातार अपमान किया जा रहा है। टारगेट किलिंग, सुपारी किलिंग जैसे नए-नए किस्म के अपराध छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं। क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी चिदंबरम इसे ही छत्तीसगढ़ मॉडल कहते हैं? यह छत्तीसगढ़ का अपमान है। प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लगातार नवजात शिशुओं की मृत्यु हो रही है। सरकारी अस्पताल में माताएं बहने जिनका प्रसव ठीक से करना चाहिए उनका प्रसव भी ठीक से नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से नवजात शिशु की लगातार मृत्यु हो रही है और कहीं न कहीं छत्तीसगढ़ का जो नौनिहाल बच्चा आगे बढ़ाने वाला था, उसकी भ्रूणहत्या हो रही है, वह पैदा होते ही मर जा रहा है क्या यही छत्तीसगढ़ मॉडल है।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुराचार दुराचार एवं अपराध की घटनाओं ने छत्तीसगढ़ को झकझोर के रख दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी पेपर नहीं पढ़ते और पढ़ते भी है तो प्रियंका गांधी से ट्विट नहीं करवा पाते की लड़की हूँ लड़ सकती हूं और प्रसव करने वाली माताओं के बच्चों को सुरक्षित रख सकती हूं। शायद प्रियंका गांधी जी ट्वीट नही कर पाती इसलिए वह भूल जाती है। छत्तीसगढ़ के दुख भरी बातों को भी ट्वीट करना सीखिए ताकि आप भविष्य में जब आए यह ना कहे कि यही छत्तीसगढ़ मॉडल है। आपके चेहरे पर दुख की लकीरें एवं भाव दिखना चाहिए।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि जहां छत्तीसगढ़ में 75000 किसानों के नलकूप थे वहां भाजपा ने चार लाख से भी अधिक किसानों को नलकूप का कनेक्शन दिए, 24000 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया ताकि किसानों को 24 घंटे बिजली मिल सके किसान भाइयों के धान की सीधे खरीदी की, किसानों का अल्पकालीन ऋण 0 प्रतिशत किया, 59000 किलोमीटर सड़क बनाया, 60 हजार स्कूल, 8 मेडिकल कॉलेज, 852 बड़े पुल, 337 मध्यम पूल, 23206 पुलिया, 15 रेल्वे ओवरब्रिज, 1 रुपए एवं 2 रुपए किलो चावल, 50 हजार स्मार्ट कार्ड, कन्यादान योजना, सरस्वती सायकल योजना, प्रसास, पोटा, संकल्प जैसे आदिवासी विद्यालय बने।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने बस्तर प्राधिकरण सरगुजा प्राधिकरण की स्थापना की वह था छत्तीसगढ़ जिसे हम कहते थे विश्वसनीय छत्तीसगढ़ लेकिन कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद किया है और कहते हैं कि यह छत्तीसगढ़ मॉडल है। भाजपा दावे के साथ कहती है कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनेगी और फिर से छत्तीसगढ़ में प्रामाणिक सरकार बनेगी जहां किसान भाई, महिलाएं, बहने, युवा, आदिवासी, सभी लोगों की सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी उचित कदम उठाएगी।


पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों की खुशहाली के लिए घोषणा पत्र तैयार किया है। भाजपा का घोषणा पत्र जल्द जारी होगा और जिस दिन जारी होगा उस दिन प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा।


प्रेस ब्रीफ में मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी मौजूद रहे।