Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


52 पत्ती ताश के माध्यम से नगदी रकम का हार जीत पर दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों 10 जुआरियों को चौकी पोडी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआरियों के कब्जे से 52 पत्ती तास एवं नगदी रकम 11,310/ रुपये, 02 नग प्लास्टिक बोरी पुलिस टीम ने किया जप्त

 पोडी, कबीरधाम,छत्तीसगढ़ जुआरियों के विरुद्ध धारा- 3(2) (छ.ग.) जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही कबीरधाम जिले के पुलिस अध...

Also Read

 पोडी, कबीरधाम,छत्तीसगढ़




जुआरियों के विरुद्ध धारा- 3(2) (छ.ग.) जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही


कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव का विशेष ध्यान रखते हुए अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार पेट्रोलिंग करने, वाहनों की बारीकी से चेकिंग करने, असामाजिक कृतों पर लगाम लगाते हुए जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध गाँजा के परिवहन एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी पोडी प्रभारी उप. निरीक्षक श्री त्रिलोक प्रधान द्वारा चौकी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-28.10.2023 को चौकी प्रभारी टीम के साथ जुर्म जरायाम पतासाजी हेतु क्षेत्र में रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कुसुमघटा खार के पीपल पेड़ के नीचे आम जगह पर कुछ असामाजिक तत्व 52 पत्ती तास में रुपयों का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस टीम को देखकर कुछ जुआडियान भाग गये। मौके पर 10 जुआडियान 52 पत्ती तास से रुपयों का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. प्रीतम वर्मा पिता कवल वर्मा उम्र 34 साल, 02 होलीराम पिता दुखीराम जायसवाल उम्र 40 साल, 03. रघुनाथ चंद्रवंशी पिता परदेशी चंद्रवंशी उम्र 36 साल, 04 दुर्गेश चंद्रवंशी पिता शत्रुहून चंद्रवंशी उम्र 34 साल सभी साकिनान ग्राम कुसुमघटा, 05 रोहित पिता परमेश्वर चंद्रवंशी उम्र 36 साल साकिन बोईरकछार थाना पाण्डातराई, 06. गणेश पिता पुरुषोत्तम चंद्रवंशी उम्र 32 साल साकिन गडखुर्द थाना पाण्डातराई, 07 प्रकाश पटेल पिता नारद पटेल उम्र 35 साल  तरेगांव मैदान थाना बोडला, 08.मकसुदन यादव पिता नंदलाल यादव उम्र 40 साल, 09.नंदकुमार पिता सुखलाल पटेल उम्र 42 साल साकिन तरेगांव मैदान थाना बोडला, 10. ईश्वर पात्रे पिता अश्विनी पात्रे उम्र 33 साल साकिन परियारपुर थाना लालपुर जिला मुगेली को जुआ खेलते रंगे हाथों पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिनके कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 11,310/ रुपये, 52 पत्ती तास एवं दो नग प्लास्टिक कि बोरी जप्ती कर जुआडियानों को धारा (3) 2 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम सन 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी पोडी प्रभारी उप.निरीक्षक श्री त्रिलोक प्रधान के कुशल नेतृत्व में चौकी टीम से सहायक उप. निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी एवं चौकी पोडी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा