भिलाई सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 5 द्वारा नवमी के अवसर पर महाभंडारे का आयोजन, पंडाल बना रहा आकर्षण का केंद्र सिक्कों की पुरानी कला...
भिलाई
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 5 द्वारा नवमी के अवसर पर महाभंडारे का आयोजन, पंडाल बना रहा आकर्षण का केंद्र सिक्कों की पुरानी कलाकृतियों से संजो कर बनाया गया भव्य पंडाल-हजारों श्रद्धालु डेली कर रहे माता का दर्शन
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 5 द्वारा लगातार 10 वर्षों से माता का भाव पंडाल बनाकर विराजमान किया जा रहा है इस वर्ष माता का भव्य पंडाल भारतवर्ष में पाए गए विभिन्न सिक्कों की कलाकृतियों के साथ सजा कर माता का आकर्षक पंडाल बनाया गया जो की भक्तों के बीच में एवं भिलाई में विशेष चर्चा का विषय बना रहा पंडाल ने भक्तों की पसंद बना रहा
भिलाई के हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे 9 दिन किया माता का दर्शन भिलाई नगर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र यादव एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी जाकर माता का दर्शन किया एवं आशीर्वाद लिया