Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


इंडियन कारोबारी और उनके बेटे समेत 6 लोगों की मौत, प्लेन क्रैश में गई जान

  Indian Business Tycoon Death:  जिम्बाब्वे स्थित भारतीय अरबपति व्यवसायी हरपाल रंधावा और उनके बेटे आमेर कबीर सिंह रंधावा की एक निजी हवाई दुर...

Also Read

 Indian Business Tycoon Death: जिम्बाब्वे स्थित भारतीय अरबपति व्यवसायी हरपाल रंधावा और उनके बेटे आमेर कबीर सिंह रंधावा की एक निजी हवाई दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक हीरे की खदान के पास एक निजी विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार एक भारतीय खनन व्यवसायी और उनके बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई।समाचार वेबसाइट ‘आईहरारे’ ने अपनी खबर में बताया कि मशावा के जवामहंडे इलाके में हुए विमान हादसे में खनन कंपनी ‘रयोजिम’ के मालिक हरपाल रंधावा, उनके बेटे और चार अन्य लोगों की मौत हो गई. RioZim सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे का शोधन करने वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है।खबरों के मुताबिक, ‘रियोजिम’ के स्वामित्व वाला सेसना 206 विमान शुक्रवार, 29 सितंबर, 2023 को हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था, जब यह दुखद दुर्घटना हुई। एकल इंजन वाला हवाई जहाज मुरोवा हीरा खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसका सह-स्वामित्व रयोज़िम के पास है।खबरों के मुताबिक जवामांडे के पीटर फार्म में गिरने से पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण संभवत: वह हवा में ही फट गया. बताया गया है कि हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.‘द हेराल्ड’ अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि हादसे में मारे गए चार लोग विदेशी थे, जबकि दो अन्य जिम्बाब्वे के नागरिक थे. पुलिस ने अभी तक मृतकों के नाम जारी नहीं किए हैं, लेकिन रंधावा के दोस्त, पत्रकार और फिल्म निर्माता होपवेल चिनोनो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुर्घटना में उनकी मौत की पुष्टि की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से एक शोक संदेश भी पोस्ट किया।