Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के उत्पीड़न से उपजे युवाओं के आक्रोश पर भाजपा ने पूछे 6 सवाल- जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने बेरोजगारी और युवाओं के साथ छलावे से उपजे उत्पीड़न और युवा आक्रोश के मद्देनजर भूपेश सरकार पर सवालों की बौछार कर जवाब मांगा

 दुर्ग  दुर्ग।भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेरोजगारी जैसे संवेदनशील मसले पर भी संजीदा नहीं है औ...

Also Read

 दुर्ग




 दुर्ग।भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेरोजगारी जैसे संवेदनशील मसले पर भी संजीदा नहीं है और युवा बेरोजगारों और उनके परिवारों के स्वप्नों को कुचलकर उनके सुनहरे भविष्य को हताशा-निराशा की गहन अंधी खाइयों में धकेलकर राजनीतिक मिथ्याचार का पोषण करने में लगी है। श्री कौशिक ने कहा कि हाल ही पीएससी भर्ती परीक्षा में सामने आईं गड़बड़ियों से भी साबित हुआ है कि प्रदेश सरकार हर जगह घपले करके भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के अवसरों की ताक में रहती है। 


भाजपा जिला महामंत्री श्री कौशिक ने कहा कि रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार को जब-जब उसका वादा याद दिलाया गया, प्रदेश सरकार ने तब-तब बेरोजगारों पर लाठियाँ बरसाईं। बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर प्रदेश सरकार जिस तरह के रोज नये शिगूफा छोड़ रही है, प्रदेश का युवा उससे बेहद संत्रस्त है, और यक़ीनन समय आने पर वह इस सरकार को माक़ूल ज़वाब देगा। श्री कौशिक ने प्रदेश में बेरोजगारी और युवाओं के साथ छलावे से उपजे युवा आक्रोश के मद्देनजर प्रदेश की भूपेश सरकार पर सवालों की बौछार करते हुए हमला बोला और प्रदेश सरकार से इन सवालों का जवाब मांगा है :

1. छत्तीसगढ़ के युवाओं का 15 हजार करोड़ रुपए का बेरोजगारी भत्ता प्रदेश की भूपेश सरकार कब देगी?

2. प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में हुई 26 हजार आत्महत्याओं में 18 हजार से ज्यादा आत्मगत्या युवाओं ने की है। आखिर युवा प्रदेश सरकार की नीतियों से इतना निराश क्यों है?

3. प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के भविष्य के साथ पीएससी घोटाला करके प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र तक में भ्रष्टाचार किया गय। इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं?

4. 200 फूड प्रोसेसिंग युनिट लगाकर बेरोजगारों, विशेषकर किसानों के बेटों को रोजगार दिया जाना था। पिछले विधानसभा चुनाव में के गए इस वादे का क्या हुआ?

5. आज भी प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार उन्हें रोजगार देने में विफल क्यों रही है?

6. प्रदेश में निवेश के माध्यम से नए रोजगार का सृजन कर प्रदेश की हुनरमंद तरुणाई को आत्मसम्मान के साथ जीवनयापन के अवसर देने में विफल क्यों है?