भिलाई । असल बात न्यूज़।। अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालय में लगातार नई उपलब्धियां जुड़ती जा रही है। सेक्टर 6 भिलाई के अंग्रेजी ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालय में लगातार नई उपलब्धियां जुड़ती जा रही है। सेक्टर 6 भिलाई के अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद विद्यालय में प्रदेश का पहला कॉमर्स लैब स्थापित किया गया है। क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने एक समारोह में इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कड़ी मेहनत ही हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।
जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा तथा नगर निगम भिलाई के कमिश्नर रोहित व्यास के संयुक्त प्रयासों से यहां कॉमर्स लैब की स्थापना की गई है। प्रयोगशाला के उद्घाटन समारोह में विधायक देवेंद्र यादव के साथ सुश्री नीता लोधी, सीजू एंथोनी, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अभय जायसवाल, संयुक्त संचालक अमित घोष, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दलजीत कोराडा के साथ कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विद्यालय की कॉमर्स लैब प्रभारी श्रीमती रितु पांडेय ने लैब की मुख्य विशेषताओं तथा जरूरतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से छात्रों को वर्तमान के कॉर्पोरेट वातावरण के चुनौतीपूर्ण जरूरत को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी और वे सब व्यापार, व्यवसाय और वाणिज्य के क्षेत्र के क्षेत्र में व्याहारिक अनुभव भी हासिल कर सकेंगे। छात्रों को वाणिज्य के विभिन्न क्षेत्रों में करियर चुनने के लिए यहां विशेष तौर पर मार्गदर्शन भी मिल सकेगा।
वहां अतिथियों के द्वारा वाणिज्य व्याख्याताओ के मार्गदर्शन में कक्षा 12वीं और कक्षा ग्यारहवीं के वाणिज्य संकाए के छात्रों के द्वारा तैयार प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया गया और सभी ने वाणिज्य जीएसटी,ई कॉमर्स गैस लाभकारी संगठन जैसे विषयों पर आधारित मॉडल की सराहना भी की।
इस दौरान अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्रों के बीच अपनी बातें भी रखी तथा अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवों को साझा किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि कठिन मेहनत ही प्रत्येक सफलता की कुंजी है। अंश में प्राचार्य श्रीमती कोराडा ने आभार प्रदर्शन किया।