भिलाई वैशाली नगर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी ने आज की जनसम्पर्क यात्रा सुभाष चौक कैम्प 1 वार्ड 28 से शुरू कर साई...
भिलाई
वैशाली नगर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी ने आज की जनसम्पर्क यात्रा सुभाष चौक कैम्प 1 वार्ड 28 से शुरू कर साईं मंदिर और दुर्गा मंदिर से होते हुए ओड़िया बस्ती से बीएसपी क्वार्टरलाइन से होते हुए आजाद मोहला शीतला मंदिर पर समाप्त की। जन संपर्क यात्रा के दौरान भारी जनसमर्थन मिला, सभी वार्ड सदस्य और वार्ड पार्षद पूरी रैली के दौरान अत्यधिक ऊर्जावान रहे।
कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से जनता में गजब का उत्साह है बाबा पुर्व उपाध्यक्ष श्री बृजमोहन सिंह, श्री समय लाल साहू, श्री राम विश्वकर्मा, श्री प्रभाकर जनबंधु, श्री अरविंद राय, श्री राजेश गुप्ता, श्री जी राजू, श्री मेरिक सिंह, श्री ताहुउर, श्री दुर्गा साहू, श्री उमा शंकर, श्री हसरत, इंजीनियर सलमान, श्री संजीव साव डबलु, श्री गुलाम उस्मानी, श्री राजेश शर्मा, श्री धर्मेंद्र वैष्णव और अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।