दुर्ग । असल बात न्यूज़।। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में प्राचार्य डॉआर.एन. सिंह का कार्यकाल पू...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में प्राचार्य डॉआर.एन. सिंह का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य बिर्दाइ समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के द्वारा डॉ. आर.एन. सिंह को पृथक से सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य भावभीनी बिदाई दी गयी। महाविद्यालय के षिक्षक संघ एवं कार्यालयीन कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य को भव्य बिर्दाइ दी गयी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम एनसीसी एवम एन.एस.एस. के कैडेट्स बैंड के साथ बैंड के साथ सम्पूर्ण महाविद्यालय में मार्च पास्ट कर उन्हे शुभकामनायें दी। इसके पश्चात महाविद्यालय के आइ क्यूएसी एवं स्वषासी प्रकोष्ठ द्वारा उन्हें भावभानी बिदाई दी गयी और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शिक्षक संघ द्वारा आयोजित बिदाई समारोह में डॉ. एम.ए. सिद्दीकी डॉ. आर.के डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉजगजीत कौर सलूजा, डॉ.अमिनेष सुराना, डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने प्राचार्य महोदय के द्वारा महाविद्यालय क े विकास में किये गये कार्यों पर अपने उदगार प्रकट किये एवं उनके लिए आने वाले समय में सुखमय एवं समृध्द जीवन की शुभकामनायें दी।
महाविद्यालय के कुलसचिव श्री आषुतोष साव ने शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी ने प्राचार्य श्री सिंह को शॉल एवम श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन किया एवं उनके स्वस्थ्य एवं समृध्द जीवन की कामना की। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में उनके कार्यकाल के 4 वर्ष उनके सम्पूर्ण कार्यकाल के 39 वर्षों से भी ज्यादा अच्छे थे। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की अपनी विषेषतायें है,जो इसे राज्य में सर्वोच्च स्थान पर रखें हुए है।
महाविद्यालय में एक सक्षम प्राध्यापकों की टीम है, जो सतत् रूप से महाविद्यालय को अग्रणी रखने में प्रयासरत् है। मेरा सौभाग्य है, कि मुझ े इस महाविद्यालय में अपनी स ेवाऐं द ेने का अवसर प्राप्त हुआ एव ं इस उत्कृष्ट महाविद्यालय स े मुझे स ेवा निवृत्ति मिल रही है। उन्होंन े अत्यंत भावपूर्ण शब्दों में कहा कि भविष्य में आवष्यकता पड ़ने पर इस महाविद्यालय को अपनी सेवाए ं द ेने में मुझ े अत्यंत गर्व की अन ुभूति होगी। इसके पश्चात ् अन ेक शुभचिंतकों एव ं विद्यार्थियों न े उन्ह ें भावभीनी बिदाई दी एवं उनक े एव ं दीर्घ आयु होने की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय क े माता, पिता, पत्नि, पुत्र, पुत्रवध ू एव ं पुत्री क े साथ ही बड ़ी स ंख्या मे ं प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का स ंचालन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योति धारकर, डॉ. क े. पद ्मावती एव ं डॉ. सीत ेष्वरी चन्द्राकर में किया।