रायपुर । असल बात न्यूज़।। आज सौ में से हर दसवां आदमी, साइबर अपराध का शिकार हो रहा है। साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग अज्ञानता ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
आज सौ में से हर दसवां आदमी, साइबर अपराध का शिकार हो रहा है। साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग अज्ञानता की वजह से भी इस अपराध के जाल में फंस जाते हैं और शिकार हो रहे हैं। रायपुर पुलिस के द्वारा आम लोगों को इस अपराध से बचाने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभी दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला बनाया गया है और इसे ही साइबर ठग का रूप देकर लोगों को बताया जा रहा है कि साइबर ठग किस तरह से ठग लेते हैं।
रायपुर पुलिस के द्वारा आमजन को साइबर अपराध से बचाने के लिए यह अनूठी पहल की गई है। यहां मरीन ड्राइव रायपुर के पास साइबर ठग रूपी रावण बनाया गया है और इस पुतले से साइबर ठगी से बचने का संदेश दिया जा रहा है। लोगो में जागरूकता लाने यह पुतला लगाया गया है जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रायपुर पुलिस के द्वारा इस तरह से साइबर अपराध के बढ़ते कुप्रभाव को रोकने व जागरूक करने की कोशिश की जा रही है ।