दुर्ग भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने आज अपना जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 3 मठ पारा क्षेत्र एवं क...
दुर्ग
भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने आज अपना जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 3 मठ पारा क्षेत्र एवं करहीडीह क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क एवं दौरा किया जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस में हार माला तिलक कर स्वागत करते आम जनमानस ने दुर्ग शहर को परिवारवाद मुक्त होने का संकल्प लेते हुए मत रूपी सुभ आशीष देने का वादा किया
इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि हमने देखा कि शहर की जनता एक परिवार के गिरफ्त में है और उनकी दो पीढ़ी राजनीति कर चुकी है एवं कर रही है और उनकी आने वाली पीढ़ी भी तैयार है आखिर कब तक दुर्ग शहर की जनता इस परिवारवाद को सहन करेगी विकास के नाम पर दुर्ग शहर के विधायक सिर्फ घोषणा करते पर उसका क्रियान्वन कहीं नहीं बस अब दुर्ग शहर परिवर्तन के लिए तैयार है
जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार सुनील अग्रवाल नरेंद्र बंजारे हिमांशु शुक्ला पोषण साहू विकास सेन कृष्ण निर्मलकर श्याम शर्मा नरेश शर्मा मनमोहन शर्मा विधानसभा विस्तारक धेनु सेवक नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा नरेंद्र बंजारे शिवेंद्र परिहार अजीत वेध काशीराम कोसरे मनीष साहू राजेश वर्मा अजीत वैध अरुण सिंह डॉक्टर देवनारायण तांडी भारतेंदु गौतम मतिम शेख महेंद्र चोपड़ा बंटी चौहान संजय शुक्ला दीपक सिन्हा अनिकेत यादव अमित पटेल सूरज बंजारे अश्वनी चंदेल कमल देवांगन शुभम साहू रितेश शर्मा अतुल पहाड़े नवीन साहू भूपेंद्र साहू राहुल देवांगन राहुल राजपूत बंटी राजपूत कुंदन साहू शुभम सोनवानी हर प्रसाद आदिल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे