कवर्धा कवर्धा, भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा...
कवर्धा
कवर्धा, भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान किया जा रहा है। दोनो विधानसभा के लिए 33 रूट के लिए 33 दल बनाया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता और व्यय प्रेक्षक श्री वेंकन्ना तेजावथ ने ग्राम खैरबना कला में मतदान दल द्वारा किए जा रहे दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग का निर्वाचन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने कृषि उपज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा के निर्वाचन अधिकारियों को सुचारू निर्वाचन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय हिन्दी माध्यम कवर्धा एवं स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में मतदान दल को दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सामान्य और पुलिस प्रेक्षक ने क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं चेकपोस्ट का किया अवलोकन
सामान्य प्रेक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता और पुलिस प्रेक्षक श्री राजेश खुराना ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया के क्रिटीकल मतदान केन्द्र क्रमांक 28 प्राथमिक शाला भवन कुई, मतदान केन्द्र क्रमांक 138 पूर्व माध्यमिक शाला भवन डोंगरिया कला, मतदान केन्द्र क्रमांक 139 पूर्व माध्यमिक शाला भवन डोंगरिया कला, मतदान केन्द्र क्रमांक 12 प्राथमिक शाला भवन भाकुर एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 01 सेंदूरखार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंन्तर्राजीय सीमा पर स्थित पोलमी चेकपोस्ट पर तैनात स्थैतिक निगरानी दल के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आने-जाने वाले वाहनों की जानकारी से संबंधित संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया