Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बी.आर.जे.शास.आदर्श कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय एकता, देश भक्ति एवं स्वच्छता ही सेवा का जन समुदाय को संदेश

दुर्ग -भारत देश की मिट्टी से जुड़ाव, शहीदों को श्रद्धांजलि से परिपूर्ण मेरी मिट्टी मेरा देश एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का संकुल स्तरीय आय...

Also Read

दुर्ग




-भारत देश की मिट्टी से जुड़ाव, शहीदों को श्रद्धांजलि से परिपूर्ण मेरी मिट्टी मेरा देश एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का संकुल स्तरीय आयोजन बी.आर.जे. शास. आदर्श कच्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में दिनांक 30.09. 2023 को संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अरुण वोरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग (छ.ग.). विशिष्ठ अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती नजहत परवीन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन घनश्याम जोशी, पुत्रवधु श्रीमती सुमन जोशी, श्रीमती ए. चन्द्राकर, भूतपूर्व सैनिक उपेन्द्र कुमार यादव, रंजीत सिंह, विजय कुमार चन्दाकर, किशोर कुमार वर्मा (भारतीय नौसेना), अमित देवांगन, धमेन्द्र कुमार राजपूत (भारतीय थल सेना), संकुल समन्वय असीम तिवारी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य, पालक शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती बीजेश्वरी यादव, समस्त संकुल अंतर्गत आने वाले शालाओं के एच. एम. एवं शिक्षक, छात्र-छात्रायें एवं शाला के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी डॉ. श्रीमती कृष्णा अग्रवाल के साथ  समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरूआत विधायक अरुण वोरा के करकमलो द्वारा सरस्वती माँ की पूजन,अर्चना एवं भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी पर पुष्पहार चढ़ाकर सभी ने नमन किया। संस्था प्रमुख डॉ श्रीमती कृष्णा अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम के विषय के उद्देश्य से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। शाला की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं श्री आरीफ खान द्वारा देशभक्ति का रोचक महौल पूरे समय बनाया "गया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन में उन्होंने छात्राओं को प्रत्येक कार्य को ईमानदारी के साथ राष्ट्रहित में करने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता कर रहे आदरणीय अभय जयसवाल द्वारा "मेरी मिट्टी मेरा देश" कार्यक्रम की भागीदारी देश के सर्वहित में होगी ऐसी शुभकामनाए दी। पार्षद ने इस अवसर पर छात्राओं को बेहतर कार्य करने के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की, भूतपूर्व सैनिको ने अपने-अपने अनुभव छात्राओं से साझा किया।, उन्हे भारतीय सेना में जुड़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होनें बताया कि, समुद्र की कौन सी मछली का शिकार हम हो जाये, कौन सी गोली का शिकार हम हो जायें उसका हमें पता नहीं होता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन श्री घनश्याम दास जोशी जी ने छात्राओं को देश में तिरंगे झण्डे की ऐहेमियत एवं राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने हेतु समझाईश दी एवं शाला की व्याख्याता श्रीमती ए. चन्द्राकर ने नम आँखें से स्मरण करते हुये अपने पिता श्री रघुनंदन प्रसाद सिंगरौल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के योगदान की जानकारी दी।मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत् संकुल के अंतर्गत आने वाले।सभी बच्चों एवं स्टाफ के घरों से आयी हुई मिट्टी को कलश में लाया गया था,जिसे संकुल के कलश में एकत्रित किया गया, जिसका उपयोग अतिथियों द्वारा

विद्यालय में अमृत वाटिका बनाने में किया गया।

मेरी मिट्टी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत् बी.आर.जे. शास.आदर्श कन्या उच्च माध्य. विद्यालय की छायाओं एवं स्टाफ को विद्यलाय के प्राचार्य डॉ.श्रीमती कृष्णा अग्रवाल द्वारा शपथ दिलायी गई. इस शपथ को सभी ने हाथ में जलता हुआ दिया लेकर लिया, साथ ही प्राचार्य द्वारा छात्राओं को मिट्टी का उनके जीवन में महत्व बताया गया। देश की स्वतंत्रता में वीरों एवं वीरांगनाओं की योगदान एवं शहादत की जानकारी दी गई और उनके लिये श्रद्धांजलि अर्पित करवायी गई। इस बीच छात्राओं द्वारा तीज के दूसरे दिन 19 सितंबर एवं 28 सितंबर अनंत चतुर्थी के दिन प्राचार्य स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा शीतला मंदिर  तालाब दुर्ग मैं चलाए गए पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान जिसमें शाला द्वारा आने वाले जनता को प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जन जागरूकता लाने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही कपड़े का थैला एवं पौधा निशुल्क वितरण किया गया जिसे आम जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इसकी क्लिपिंग का प्रदर्शन भी अतिथियों के सामने किया गया जिसे विधायकजी एवं अतिथियों द्वारा  स्कूल द्वारा किये गए स्वच्छता की सेवा के तहत शीतला मंदिर के तालाब में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान कार्य की बहुत सराहाना गया।

छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं क्विज , रंगोली, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिताओं की परिणाम निकालकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया

तत्पश्चात समस्त अतिथियों को अखंड भारत के प्रतीक चिन्ह  प्रदान किए गए