कोंडागांव। असल बात न्यूज़।। राज्य में जहां, प्रथम चरण के चुनाव होने जा रहे हैं वहां राजनीतिक सरकार में तेज होती जा रही है। इस चरण के चु...
कोंडागांव।
असल बात न्यूज़।।
राज्य में जहां, प्रथम चरण के चुनाव होने जा रहे हैं वहां राजनीतिक सरकार में तेज होती जा रही है। इस चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र खरीद लिया गया है लेकिन ना ही कोंडागांव और ना ही केशकाल विधानसभा क्षेत्र से अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल किया है।
कोंडागांव जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं कोंडागांव और केशकाल। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। हालांकि नाम निर्देशन पत्र खरीदने में अभ्यर्थियों ने तेजी दिखाई है। इस जिले में कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से आठ लोगों ने नामांकन पत्र खरीद लिया है तो वहीं केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल सात अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से आज कांग्रेस के प्रत्याशी मोहनलाल मरकाम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के कमल सुखदास, शिवसेना के घनश्याम मरकाम, भारतीय जनता पार्टी की लता उसेंडी और सर्व आदि दल के ज्ञान प्रकाश ने नामांकन पत्र खरीदा है। इसी विधानसभा क्षेत्र से 13 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के गिरधर नेताम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जयप्रकाश नेताम और आम आदमी पार्टी के शंकरलाल नेताम ने नामांकन पत्र खरीदा है।
इसी जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्र केशकाल विधानसभा क्षेत्र से आज 16 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के संतराम राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अक्षय कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिनेश कुमार,भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ टीकम तथा आम आदमी पार्टी के जुगल किशोर ने नामांकन पत्र खरीदा है। केशकाल विधानसभा क्षेत्र से इसके पहले 13 अक्टूबर को दिनेश कुमार मरकाम जो कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं ने नामांकन पत्र खरीदा है और उसी दिन अंबेडकराइट पार्टी के सोन सिंह ने भी नामांकन खरीदा है। इस तरह से इस विधानसभा क्षेत्र से अब तक कुल सात लोगों ने नामांकन पत्र खरीद लिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के लिए नामांकन 20 अक्टूबर तक भरा जा सकेगा।