Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म तेजस

  मुंबई  : इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। इस क्लैश में साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल ...

Also Read

 मुंबई : इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। इस क्लैश में साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां सुपरस्टार दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने अपने पहले हफ्ते में 264.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई कंगना रनौत की ‘तेजस’ महज चार दिन में ही फ्लॉप हो गई है और विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ का भी हाल बहुत बुरा है. हालांकि, अब ‘लियो’ और ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की रफ्तार भी धीमी हो गई है। आइए जानते हैं सोमवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया।



तेजस
कंगना रनौत की ‘तेजस’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। भारतीय वायुसेना की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से कंगना के साथ-साथ लोगों को भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ‘तेजस’ उन पर खरा उतरने में नाकाम रही है। फिल्म ने पहले दिन से ही खराब प्रदर्शन किया है, जिसके चलते खुद कंगना ने दर्शकों से सिनेमाघरों में जाकर ‘तेजस’ देखने की अपील की है। हालांकि, इसका भी कोई असर नहीं हुआ और महज चार दिनों में फिल्म का कलेक्शन लाखों में पहुंच गया। सोमवार के टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई ‘तेजस’ ने सिर्फ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल बिजनेस 4.25 करोड़ रुपये हो गया है.


12वीं फेल
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ को क्रिटिक्स और बड़े स्टार्स से बेहतरीन रिव्यू मिले थे। तीन साल बाद फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी शानदार कलाकारी दिखाई है. लेकिन फिर भी विक्रांत मैसी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से आगे बढ़ रही है. वीकेंड पर उछाल के बाद सोमवार को फिल्म का कलेक्शन एक बार फिर गिर गया। ’12वीं फेल’ ने चौथे दिन 1.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह 7.84 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

गणपत
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ इस साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही दर्शकों को तरस रही है और अब दूसरे हफ्ते में हालत ये है कि ‘गणपत’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पहले हफ्ते 11.8 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने दूसरे सोमवार को सिर्फ 10 लाख रुपये का बिजनेस किया. ‘गणपत’ का कुल कलेक्शन 12.40 करोड़ रुपये हो गया है।

लियो
साउथ सुपरस्टार दलपति विजय और संजय दत्त की एक्शन एंटरटेनर ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘लियो’ ने पहले हफ्ते में जबरदस्त मुनाफा कमाकर ‘जेलर’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, लेकिन अब दूसरे हफ्ते भी इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। फिल्म ने 12वें दिन 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल बिजनेस 307.95 करोड़ रुपये हो गया है।

टाइगर नागेश्वर राव
देश के मशहूर चोर की जिंदगी की कहानी पेश करने वाली फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म का बिजनेस लगातार गिरता जा रहा है। आलम ये है कि ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का कलेक्शन अब लाखों में पहुंच गया है। फिल्म ने 11वें दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल बिजनेस 34.74 करोड़ रुपये हो गया है.