भिलाई । असल बात न्यूज़।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड में लगाई गई चैतन्य देवियों की झ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा पीस ऑडिटोरियम ग्राउंड में लगाई गई चैतन्य देवियों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।झांकी में दर्शाया गया है कि मन की कलुषित वृत्तियां बुराइयां ही वर्तमान में महिषासुर राक्षस का स्वरूप है, जिसका प्रभाव कलयुग के अंत में सभी में व्याप्त है।जिसका संहार शिव की शक्तियों के नव रूपों द्वारा होता है।झांकी देखने आए सभी उम्र के लोग राजयोग भवन परिसर में वैल्यू बेस्ड फन गेम्स का भी आनंद ले रहे हैं।
चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन लाभ लेने के लिए स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ गोयल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद गुप्ता, नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित रजनी रजक, पार्षद एवं अध्यक्ष स्वास्थ्य खाद एवं स्वच्छता विभाग लक्ष्मीपति राजू, भिलाई इस्पात संयत्र के जी एम पर्सनल पंकज त्यागी, स्वयं सिद्धा ग्रुप की निर्देशिका सोनाली चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में भक्तजन इस झांकी का दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि ब्रह्माकुमारी बहने राजयोग मेडिटेशन के निरंतर अभ्यास से तन और मन की एकाग्रता की शक्ति द्वारा सजीव चैतन्य होते हुए भी मूर्ति रूप में स्थिर रहती हैं। जिससे भक्तों को अलौकिक अनुभूति होती है।
झांकी के अंत में राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री द्वारा शांति की अनुभूति भी कराया जा रहा है।
यह झांकी सभी के लिए 23 अक्टूबर तक शाम को 06:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी |