कोंडागांव । असल बात न्यूज़।। यहां से भाजपा की प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी 19 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उनके नाम...
कोंडागांव ।
असल बात न्यूज़।।
यहां से भाजपा की प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी 19 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उनके नामांकन दाखिले के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे और इस दौरान में यहां सभा को भी सम्मिलित करेंगे। भाजपा के द्वारा इस सभा में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दे रही है। चुनाव के कई महीने से पहले से पार्टी के केंद्रीय नेता यहां के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस विधानसभा चुनाव की लगभग पूरी गतिविधियों पर सीधे पूरा नजर रख रहे है। वे अभी अपने विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के कार्यक्रम में भी शामिल हो रहे हैं।
नामांकन दाखिले के दिन भाजपा की 19 अक्टूबर को कोंडागांव में विशाल सभा करने और रैली निकालने की तैयारी की गई है। भाजपा की ओर से बताया गया कि यह रैली एनसीसी ग्राउंड से निकलेगी। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के कई वरिष्ठ भाजपा नेता यहां सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में 15000 से अधिक भीड़ जुटाना की तैयारी की जा रही है।