Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कांग्रेस विधायक के टिकट काटने का मचा हल्ला, समर्थकों में भारी नाराजगी, रायपुर के लिए हुए रवाना

  रायपुर । छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव की तारीख तय की गई है. वहीं शुक्रवार यानी आज से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है और आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम को लेकर आज 40 सीटों पर तय‌ नामों की सूची वायरल हुई है. जिससे चुनाव हलचल तेज हो गई है. तो वहीं मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल की टिकट कटने का हल्ला होने से उनके समर्थकों में नाराजगी है और मनेन्द्रगढ़ में राजनीति गरमा गई है. नाराजगी इतनी है कि बड़ी संख्या में समर्थक मनेन्द्रगढ़ से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. रायपुर पहुंचकर सभी कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.इसमें जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस निता डेजी, नगर निगम सभापति गायत्री बिरहा, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस, कई सारे पार्षद और एल्डरमैन के साथ समर्थक शामिल हैं.