Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गायत्री शक्तिपीठ कोंडागांव में शारदीय नवरात्रि पर्व पूर्णाहुति

  कोंडागांव । असल बात न्यूज़।।     गायत्री शक्तिपीठ कोंडागांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  ज्योति कलश स्थापना की गई।  गायत्री परिव...

Also Read

 कोंडागांव ।

असल बात न्यूज़।।    

गायत्री शक्तिपीठ कोंडागांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  ज्योति कलश स्थापना की गई।  गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक ज्योत एवं अन्य श्रद्धालुओं ने ज्योत स्थापना करवाई जिसमें यहां 2023 शारदीय नवरात्रि में घी की ज्योति 9  एवं तेल की ज्योति 31 स्थापना की गई। वहीं ज्योत स्थापना के साथ दैनिक यज्ञ एवं सामुहिक साधना ,चालीसा, मंत्र लेखन, गायत्री मंत्र का जाप भी हुआ।

शक्तिपीठ मंदिर में पुण्य नवमी के अवसर पर पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ से नवरात्रि साधना की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई जिसमें पूंसवन, विद्यारंभ संस्कार सम्पन्न हुए यज्ञ पूर्णाहुति 6 पाली हुई जिसमें 400 की संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित थे।



कोंडागांव थाना प्रभारी  प्रहलाद यादव  भी कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में अलग-अलग विभाग ने सेवा प्रदान किया, जिसमें ज्योति कलश की सुरक्षा में अग्निद्र श्री सुखचंद कोर्राम, पूजेश कोर्राम, सूर्य प्रकाश , ज्ञान मंडावी, भोजनालय व्यवस्था में पदम मंडावी, बिरेन्द्र कौशिक, नूतन पोंगरा, ज्ञान मंडावी,पदम मंडावी, मदन कोर्राम, योगेश विश्वकर्मा, नंदू कोर्राम, हितेंद्र पोंगरा, फूलसींग शोरी,सूखचंद कोर्राम, सियाराम नेताम, आंदीराम नेताम , धनेश्वरी, पुष्पा, वंदना नेताम , जूगरी मंडावी, कुंती नेताम, शारदा मंडावी, आयतू शोरी, यज्ञशाला व्यवस्था* - सूर्य प्रकाश मरकाम, पूजेश कोर्राम , केकती देवांगन , माधुरी विश्वकर्मा, कन्या भोज व्यवस्था* - सुशीला देवांगन, केकती देवांगन, माधुरी विश्वकर्मा, केंवरा नागे, सकुन देवांगन, बीरनबती कोर्राम , अमिता रवानी , सविता मंडावी और,आवक जावक व्यवस्था में नरसिंह कोर्राम, सूर्य प्रकाश दिवान, दिनेश नेताम, गौतम साहु ने विशेष सहयोग प्रदान किया।