Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नयापारा पंचशील स्कूल में चला स्वच्छता अभियान,राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने खरपतवार व कचरा सफाई कर दी स्वच्छता संदेश मोर माटी मोर देश कार्यक्रम के तहत घर घर से एकत्रित किया मिट्टी चांवल

दुर्ग         हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की आह्वान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांधी जयंती के एक दिन पूर्व आज पू...

Also Read

दुर्ग



        हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की आह्वान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांधी जयंती के एक दिन पूर्व आज पूरे देश भर में विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है । इसी तारतम्य में नयापारा पंचशील स्कूल में राज्यसभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय जी भी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दी ।उन्होंने स्कूल प्रांगण में उग आई खरपतवार झाड़ियां की कटाई की तथा फैले हुए डिस्पोजल प्लास्टिक कागज आदि को उठाकर श्रमदान करते हुए सफाई की इस दौरान भाजपा पार्षदों के साथ साथ महिला समूह व स्कूली बच्चों के साथ शिक्षिकाओ ने श्रमदान किया। 

       इसके पश्चात राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  आहवाहन पर पूरे देश भर में चलाए जा रहे मोर माटी  मोर देश कार्यक्रम के अंतर्गत शाला के छात्राओं के साथ राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने पंचशील नगर में घर-घर जाकर स्थानीय निवासियों से कलश के लिए मिट्टी व चावल एकत्रित किया जिसे दिल्ली भेजा जाएगा। । 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में पंचशील स्कूल प्रांगण में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के द्वारा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पटाखे और फूलमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य उषा टावरी निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर,पूर्व सभापति देवनारायण तांडी,दिनेश देवांगन, कविता तांडी,वार्ड पार्षद मनीष साहू नरेन्द्र बंजारे कमल देवागन,कुमारी साहु चमेली साहू,शेखर चंद्राकर,काशीराम कोसरे,शशी साहू,अजीत वैद्य, दीपक चोपड़ा, राजा महोबिया,अश्वनी चंदेल,शुभम साहू, दिनेश मिश्रा, दीपक सिन्हा, कुंदन साहू चंद्रशेखर आजाद उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचार्य श्रीमती चंदा पाठक नीलम सेन योगेंद्र साहू देवेंद्र टंडन,प्रवीण सेन अनिल मनहरे रघुवीर यादव गीता सोनी,तुवेंद्र साहू,महेश सिन्हा पुरुषोत्तम शाला के शिक्षिकागण श्रीमती चंदा पाठक 

श्रीमती निशात अहमद,रीता मजूमदार,श्री पीतवाश पाढी,श्रीमती स्मृति डेनियल,जागृति साहू,जया कशयप,नीलम सेन,नितिन वर्मा,रूचि सोनी एवन यादव,एवन साहू ,लालचंद साहू सहित बड़ी संख्या स्कूली छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया।