दुर्ग नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुर्ग सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर गंजपारा से भव्य चुनरी शोभायात्रा निकाला जा रहा है जिसके चलते इस बार आगामी विधा...
दुर्ग
नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुर्ग सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर गंजपारा से भव्य चुनरी शोभायात्रा निकाला जा रहा है जिसके चलते इस बार आगामी विधान सभा चुनाव और लगे आचार सहिता को देखते हुए शहर के विभिन्न समिति लगभग 27 समितियों की आम राय से एक साथ चुनरी शोभायात्रा निकालने का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते दुर्ग पुलिस से एएसपी अभिषेक झा,एडीएम मुकेश रावटे दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव सहित बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की जिसके बाद तय पाया गया की सभी समिति द्वारा एक साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी