छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज़।। 00 रोज की डायरी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अभी अपने घोषणा पत्र जारी नहीं किए गए हैं। घोषणा पत...
छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
00 रोज की डायरी
राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अभी अपने घोषणा पत्र जारी नहीं किए गए हैं। घोषणा पत्र में कर्ज माफी और धान के बोनस को कितना और किस प्रतिशत तक शामिल किया जाता है इस ओर आम मतदाताओं की नजर लगी हुई है। मुख्य राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र जारी नहीं है लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ में संदेश जा रहा है. दोनों, हा कर्जा माफ करत हे गो ....। ऐसा होता है तो चुनाव के मैदान में माफी और फ्री में बांटने का वादा करने के मामले में भी दोनों मुख्य राजनीतिक दलों के बीच बराबरी की स्थिति नजर आएगी। यहां एक तरफ सवाल उठ रहा है कि राजनीतिक दलों को चुनाव में माफी और फ्री में बांटने का वादा करने का कितना अधिकार मिलना चाहिए ? तो दूसरी तरफ वहीं आम मतदाता माफी और फ्री में बांटने की पार्टियों के वादे का इंतजार करते बैठे नजर आ रहे हैं।