Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का दौरा- जनसंपर्क शुरू, शहर के मतदाताओं का मिलता आशीर्वाद भाजपा के जीत के बढ़ते कदम --- गजेंद्र यादव

दुर्ग भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव की दौरा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम चंडी शीतल मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क...

Also Read

दुर्ग


भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव की दौरा एवं जनसंपर्क कार्यक्रम चंडी शीतल मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 6 मे स्थित माता शीतला  की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ की गई जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव संचालक कांतिलाल बोथरा  उपस्थित रहे जनसंपर्क दौरा पूर्व निर्धारित रूट के अनुरूप वार्ड क्रमांक 5,6,9,10,12,13 में किया गया प्रातः भारतीय जनता पार्टी एवं आम जनमानस दुर्ग मे स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में एकत्रित  होकर जनसंपर्क करते हुए स्वर्गीय हेमचंद यादव जी के घर पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर गोंड पारा, गया नगर पुराना शीतल नगर, से आमा तालाब होते हुए गिरधारी नगर पहुंचे वहां से दुर्गा चौक होते हुए विजयनगर आमापारा होते हुए समता नगर मोहन नगर होते हुए गजानन मंदिर के पास जनसंपर्क का समापन किया गया

       इस अवसर पर दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि आज आज दौरा एवं जनसंपर्क के प्रथम दिवस के अवसर पर आम जनमानस के द्वारा मिलने आशीर्वाद और स्नेहक को देखकर लगता है कि भारतीय जनता पार्टी को जीत हेतु आमजन मानस आतुर है प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने जो वादा खिलाफी आम जनमानस से की उसका हिसाब चुकता करने के लिए सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आज हमने चंडी शीतला मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्डो का भ्रमण किया कई ऐसे मूलभूत सुविधाएं जो इस प्रदेश की सरकार के द्वारा और वर्तमान नगर निगम के द्वारा उपलब्ध कराना था वह नहीं करवा पाए आम जनमानस के द्वारा ध्यानाकर्षण कराए जाने पर पार्टी की जीत पर ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी दुर्ग शहर मे परिवर्तन की ब्यार सुनिश्चित है और भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है |

     आयोजित जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम में जिला शह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल प्रवक्ता दिनेश देवांगन मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर संतोष सोनी शंभू पटेल मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय ताम्रकार मदन वढाई युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव शारदा गुप्ता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार अनूप गटागट नरेंद्र बंजारे ओम प्रकाश सेन अजीत वेद सुरेंद्र बजाज चंद्रशेखर चंद्राकर रीता मेश्राम दिनेश नलोडे बंटी चौहान वीरेंद्र तन्ना शीतल जांगिड़ शुभम साहू नवीन साहू अतुल पहाड़े अविनाश राजपूत बंटी राजपूत संदीप चंद्राकर आशीष गुप्ता अमित पटेल राहुल राजपूत दीपक सिंह राघवेंद्र वर्मा अनिकेत यादव जागेश यादव मोहन यादव हेमंत यादव सचिन यादव खिलावन यादव मोहनलाल केसरवानी कमलेश फेकर तनुजा ओगरे ( महोबिया)  जामवंती यादव पुष्पा यादव देवंती यादव अश्वनी देशमुख सीमा यादव मंजूलता यादव सरोज चंद्राकर गीता सोनी काव्या पटेल मधु राजपूत रोशन राजपूत अंजू तिवारी कंचन यादव सुधा शंकर संगीता द्विवेदी दीपा द्विवेदी विनोद यादव भूपेंद्र यादव सुधा राठोर रोशनी साहू कालिंद्री साहू गौतम निरंकारी हेमलता साहू रोशनी साहू सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे