नई दिल्ली . अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारत एवं अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. इसके चलते स्टेडियम के आसपास ...
नई दिल्ली. अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारत एवं अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. इसके चलते स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग करने की सलाह दी है.

यातायात पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे से स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इसके चलते स्टेडियम के आसपास यातायात में कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानकचौक से असफ अली रोड तक भारी वाहन तथा बसों को नहीं जाने दिया जाएगा. पुलिस ने वाहन चालकों को बुधवार दोपहर 12 से लेकर रात 12 बजे तक स्टेडियम से दूर रहने की सलाह दी है. राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट, असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, बहादुरशाह जफर मार्ग पर रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक यातायात प्रभावित रहेगा.