Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, मतदान के लिए किया गया प्रेरित

कवर्धा जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिक म...

Also Read

कवर्धा



जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए  सम्मान समारोह एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन  किया गया। यह आयोजन पीजी कॉलेज के अडॉटेरियम में हुआ।  कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेन्स कौशिल सिस्टम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कबीरधाम थे। तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् जिला पंचायत कबीरधाम से श्री विनित दास, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम उपस्थित थे।

कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान जनक वातावरण विकसीत करने, उन्हे शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा, युवा पीढ़ी में अपने वृद्ध माता-पिता के प्रति सकरात्मक सोंच विकसीत करना है। तथा 80आयु पुर्ण कर चुके वरिष्ठ नगरिक मतदाताओं को उनके मतदान के महत्व को बताने हेतु जागरूकता लाना है।


कार्यक्रम के दौरान श्रीमति अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण, जिला कबीरधाम, श्री देवकुमार कौशिक, अधीक्षक, शा.दृ.एवं.श्र.बधि.वि.कवर्धा, श्री अजित तिर्की, समाज शिक्षा संगठक, जनपद पंचायत स.लोहारा, श्री पद्मराज शर्मा, प्र. समाज शिक्षा संगठक, जनपद पंचायत बोड़ला, श्री जागुराम पटेल, प्र.समाज शिक्षा संगठक, जनपद पंचायत पण्डरिया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रतिनिधि के रूप श्री योगेन्द्र सिंह गहरवार, श्री तरूण सिंह ठाकुर, श्रीमति प्रभा गहरवार उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान.श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी एवं कार्यक्रम नें उपस्थित 80 आयुवर्ग पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं राज्य गीत का गायन किया गया। तत्पश्चात श्रीमति मति अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात जिला पंचायत कबीरधाम से उपस्थित श्री विनित दास, सहा.प्रचार-प्रसार अधिकारी द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व एवं वरिष्ठजनों के लिए आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तार से बताया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से उपस्थित मान श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को माता-पिता वरिष्ठ नगरिकों का भरण-पोषण अधिनियम 2007, नियम 2009 तथा वरिष्ठ जनों को मिलने वाली अन्य विधिक सहायताओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वृद्धाश्रम से उपस्थित वृद्धजन श्री नाथूराम निषाद नें मॉं दुर्गा जी का जसगीत का मधुर गायन कर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वृद्धजनों का मन मोह लिया। अगली कड़ी में फूल माला, श्रीफल एवं साल देते हुए उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया एवं स्वल्पाहार कराया गया।

स्वल्पाहार पश्चात श्रीमति अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण, जिला कबीरधाम द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु संकल्प दिलाया गया एवं आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग से उपस्थित श्री दुर्गेश पाण्डेय, संकुल समन्वयक, वि.ख.कवर्धा द्वारा किया गया।