Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोंडागांव के जंगलक्षेत्र के गांव में गरजे, धर्मगुरु बालदास, कहा छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास जी की धरती, यहां धोखा देने वालों के लिए कोई जगह नहीं

  कोंडागांव। असल बात न्यूज़।।   भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और धर्मगुरु श्री बालदास की कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के जंगल क्षेत्र के...

Also Read

 




कोंडागांव।

असल बात न्यूज़।।  

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और धर्मगुरु श्री बालदास की कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के जंगल क्षेत्र के कुसमा गांव में आज सभा हुई। इस दौरान होने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ठग और झूठ बोलने वाली सरकार बताते हुए उस पर जमकर तीखे हमले किए तथा मतदाताओं से इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने अपने ओजपूर्ण भाषण में कांग्रेस पर जमकर हमले करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़" गुरु घासीदास बाबा की धरती है जिसमें आम जनता को धोखा देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। 

बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 7 नवंबर को मतदान होना है। इसके पहले राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक यहां पहुंचकर जगह-जगह सभाएं ले रहे हैं और अपने-अपने दल के पक्ष में  माहौल बना रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक धर्मगुरू श्री बालदास इसी कड़ी में यहां पहुंचे और वे सामाजिक सभा में शामिल हुए। सभा में उन्होंने अपने उद्बोधन में  कांग्रेस पर हमले करने में कोई कसर नहीं छोडी। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन मुंगेली जिले के लाल धाम में समाज के लोगों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का विशेष तौर पर उल्लेख किया और उसका बदला लेने के लिए प्रदेश की सरकार को बदलने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आ गई और उसने चुनाव के पहले जनता से किए गए अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया और वह पूरे 5 साल तक सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त रही। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी सबसे बड़ी योजना रही है और सबसे अधिक भ्रष्टाचार इसी में किया गया। आज ना नरवा का कहीं पता है, ना गरुवा का, ना घुरुवा का, ना बाड़ी का। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओ से प्रदेश में आज ना कर्मचारी खुश है,ना अधिकारी, ना किसान खुश है, ना युवा ना, ही महिलाएं और ना ही मजदूर। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को एक दिन बासी खिलाने का सरकारी नाटक किया जाता है। छत्तीसगढ़ के लोग तो हर दिन बासी खाते हैं। बासी खिलाकर किसानों श्रमिकों का सम्मान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिक दिवस के दिन श्रमिकों  का सम्मान करना है तो उन्हें उस दिन 56 भोग खिलाना चाहिए। संस्कृति को आगे बढ़ाने के नाम पर यहां हर दिन नया- नया नाटक किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा के पिछले पांच वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ में कोई पुल पुलिया नहीं बना। रोजी रोजगार के लिए कोई उद्योग धंधा नहीं लगाया गया, जिसमें हमारे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके हमारे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। हमारे लाखों युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मामले में झूठ बोलती रही है। यह भी झूठ बोला जाता रहा है कि किसानों से प्रदेश सरकार धान की खरीदी करती है। पिछले 5 वर्षों के दौरान बोनस की पूरी राशि किसानों को कभी एक साथ नहीं दी गई। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं वह करते हैं। उन्होंने किसानों के सम्मान निधि की घोषणा की और इसका पैसा किसानों को एक साथ मिल जाता है। यह सरकार धन को ₹3000 प्रतीक चिंतल पर लेने के वादा कर रही है, इसका पैसा किसानों को कितने साल में मिलेगा पता नहीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि₹3000 बोनस देने में हो सकता है कि 3 साल तक लग जाए।

धर्मगुरू श्री बाल दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास जी की धरती है जहां धोखा देने वाले को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन लोगों को खदेड़ देना है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सतनामी समाज को सम्मान नहीं देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने हमारे साथ अन्याय किया है अत्याचार किया है उसका इस चुनाव में विरोध कर बदला लिया जाएगा।

कार्यक्रम में यहां सर्वप्रथम धर्मगुरू श्री बाल दास ने  जैतखंभ की पूजा अर्चना की तथा आरती उतारी। यहां पहुंचने पर समाज के लोगों के द्वारा उनका जोशीला स्वागत किया गया।इस सभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लता उसेंडी भी उपस्थित थी।इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 10 वर्षों तक जनता ने मौका दिया। पहले 5 वर्ष में वह कहते रहे कि सरकार उनकी बात सुनती नहीं है। उसके बाद जनता ने उन्हें फिर 5 साल के लिए मौका दिया लेकिन इस 5 साल में भी वे कोंडागांव क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं कर पाए। जनता, इसलिए कोंडागांव में इस बार बदलाव चाहती है।

कार्यक्रम को रिटायर्ड डीएफओ श्री खिलेवार ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सर्व श्री दया शंकर दीवान, धंसराम टंडन, सानू मारकंडेय, लक्ष्मी नाथ सोनवानी, हरिश्चंद्र डहरे, भुवन मारकंडेय, जोहन बेर,भगत सोनवानी, हरिश्चंद्र डहरे, पुरुषोत्तम डहरे, लक्ष्मीनाथ बेर, छोटूलाल सोनवानी, श्रीमती अहिल्या डहरे, श्रीमती तुलसी महिलांगे, शिवराज कोसरे, नारायण बंजारे, धनराज टंडन, एमडी बघेल, ग्राम सरपंच सनऊ राम कोराम, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पुरुषोत्तम डहरिया, सुशील डहरिया, प्रीतम डहरिया, देवती बघेल, मंगल दीवान, यशोदा बाई सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के लिए उपस्थित थे।






  • ... 


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता