कोंडागांव में भीड़ देखकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह हुए भारी खुश, कहा भीड़ ने बता दिया, यहां भाजपा को दोनों सीटों पर मिलेगी प्रचंड मतों से ज...
कोंडागांव में भीड़ देखकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह हुए भारी खुश, कहा भीड़ ने बता दिया, यहां भाजपा को दोनों सीटों पर मिलेगी प्रचंड मतों से जीत
छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
कोंडागांव में भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी ताकत दिखाई है। पार्टी के यहां के प्रत्याशियों, कोंडागांव विधानसभा की प्रत्याशी लता उसेंडी और केशकाल के उम्मीदवार नीलकंठ टेकाम ने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान यहां विशाल आमसभा भी हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने इसमें अपने जोशीले उद्बोधन में आम मतदाताओं को भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ मतदान करते हुए प्रदेश से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस सभा में पूरे जिले से पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे। भारी भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई थी कि सभा स्थल पर जगह कम पड़ने लगी और वहां सभा में पहुंचे लोग,सड़क तथा आसपास के कार्यालयों के परिसर में पेड़ की छांव में बैठे और खड़े नजर आए। दोनों प्रत्याशियों की शहर में विशाल रैली भी निकली।
भाजपा की प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी और नीलकंठ टेकाम ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा के द्वारा आज की सभा को सफल बनाने के लिए काफी पहले से व्यापक तैयारियां की जा रही थी जिसका आज परिणाम दिखा भी। सभा में दूर-दूर से कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे और लग रहा था की सभा स्थल पर जगह कम पड़ गई है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को सड़क और दूसरे स्थान पर पेड़ के नीचे खड़े रहना पड़ा। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को आसपास के कार्यालय के परिसर में बैठे देखा गया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में भी शुरुआत में यहां उपस्थित भारी भीड़ का जिक्र किया और कहा कि उन्हें ऐसे छोटे जिले में इतने भारी भीड़ की उम्मीद नहीं थी लेकिन यहां जिस तरह से भरी भीड़ उपस्थित है उसे देखकर लग रहा है कि कोंडागांव जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को प्रचंड मतों से जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा ने कोंडागांव में भी गंगाजल लेकर 36 वादे किए थे लेकिन इन बातों का क्या हुआ इसके बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के वादों का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया कि बिजली बिल को हाफ करने, एक साल में चार घरेलू सिलेंडर फ्री में देने, सिंचाई क्षमता दोगुना करने, 50000 ट्राइबल शिक्षकों की भर्ती करने के वादे का आखिर क्या हुआ यह वाले पूरे क्यों नहीं किए गए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से भी पूछा कि ये वादे पूरे हुए हैं क्या तो उपस्थित भीड़ ने भी नहीं में चिल्लाकर इसका जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने यह सब तो नहीं किया है लेकिन बहुत सारे काम किए हैं। भूपेश सरकार पर 2000 करोड रुपए का शराब घोटाला करने, 6000 करोड रुपए का कोयला परिवहन घोटाला करने, चावल बांटने में हजारों करोड रुपए का घोटाला करने ,गाय के गोबर गौठान में भी करोड़ों रुपए का घोटाला करने और महादेव एप में युवाओं को फंसा कर 5000 करोड़ का घोटाला करने का आरोप है। इसकी जांच कराई जा रही है।
इसके पहले सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की प्रत्याशी लता और संडे ने कोंडागांव के विधायक पर हर काम में असफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीछे 10 साल में कोंडागांव का विकास पूरी तरह से थम गया है। आदिवासी वर्ग के बच्चों का अधिकार छीनकर दूसरे स्थान के लोगों की यहां बस्तर में शिक्षक पद पर नौकरी दे दी गई। रेडी टू ईट से क्षेत्र के हजारों महिलाओं को कम मिल रहा था, वह भी छीन लिया गया।
वही केशकाल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम में आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी वर्ग के लोगों का शुरू से शोषण करती रही है। कांग्रेस के लोगों ने ही आदिवासी भाइयों के कल्याण के लिए आवाज उठाने वाले हमारे महाराजा भंजदेवजी की उनके घर में घुसकर षडयंत्र पूर्वक हत्या कर दी।