भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 बजे स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:00 बजे स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अलग-अलग समूहों में सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। इसके अंतर्गत गणेश उत्सव के पश्चात फैले हुए कचरे को समेटा गया, बस स्टैंड की सफाई तथा मानव सेवा परिसर एवं तालाब के आसपास की सफाई की गई।
श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, ने बताया कि एनएसएस मैं स्वच्छता दैनिक गतिविधि में सम्मिलित है जो स्वयंसेवकों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'कचरा मुक्त भारत' की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए स्वरूपानंद महाविद्यालय के एनएसएस इकाई ने एक अक्टूबर को एक घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता प्रदान की l हमारा यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर 'स्वच्छांजलि' होगी।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने बताया कि राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी के इस अनोखे आहवाहन से निश्चित ही जनसहभागिता बढ़ेगी तथा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की परिकल्पना चरितार्थ होगी l
मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने स्वयंसेवकों के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की और कहा कि- राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हैं परंतु स्वच्छता बनाए रखने संबंधी गतिविधियों द्वारा वे राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश भी प्रदान करते हैं l
स्वच्छता गतिविधि में श्री एम एम तिवारी, महाविद्यालय खेल अधिकारी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है।
स्वच्छता पखवाड़े में स्वयंसेवक पल्लवी ठाकुर, अभिलाषा दुबे, मिहिका पाल, अनीशा खंडेलवाल, आशी खंडेलवाल, सरिता गुप्ता, आंद्रl जयश्री, श्वेता ध्रुव, चंचल झांवर, वेदिका सेन, गोपिका वर्मा, दीप्ति कुमारी, सौभाग्य वैष्णव, अंश उईके, नंदिनी कर, दीपेश पात्रो एवं अनुकृति मेहता ने अलग-अलग सामाजिक स्थलों में में जाकर साफ सफाई की तथा स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाया।