भिलाई भिलाईनगर/ नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण के ...
भिलाई
भिलाईनगर/ नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाही करता रहा है तथा शासन के निदान 1100 आनलाईन शिकायत पोर्टल, कलेक्टर समय सीमा एवं पी.एम.ओ. में दर्ज शिकायत के निराकरण में भी तत्पर्ता बरती जा रही है।
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने जोन आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि जोन क्षेत्र में अवैध कब्जा, सड़क पर अतिक्रमण तथा शासकीय भूमि पर होने वाले अवैध कब्जे पर विधि सम्मत कार्रवाही करते हुए बेदखली कराएं इसी कड़ी में जोन 2 वैशाली नगर के राजस्व अमले ने वार्ड क्रमांक 25 जवाहर नगर में शासन की योजना के तहत निर्मित मकान आई एच एस डी पी के मूल संरचना में फेरबदल कर सड़क पर टीन सीट सेट से कि गए अतिरिक्त कब्जे को जे.सी.बी. से बेदखल किया है। जोन 2 के सहायक राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा आवास योजना में निर्मित आवास रमेश चौहान के नाम पर आबंटित किया गया था जिसे नियम विरुद्ध संगीता साहू द्वारा खरीद कर निवास कर रही है और आबंटित मकान के मूल संरचना में फेरबदल कर सड़क की ओर दरवाजा खोलकर 48 वर्ग फीट भूमि पर टीन शीट से अतिरिक्त कमरे का निर्माण कर रखी थी जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर अवैध कब्जे को हटाने नोटिस दिया गया था किंतु नोटिस की समय अवधि समाप्त होने के बाद भी जब संगीता साव द्वारा कब्जे को नहीं हटाए गया तो जोन का राजस्व अमला मौके पर पहुंचकर कब्जे को बेदखल किया है तथा शासन की योजना के आबंटित मकान को नियम विरुद्ध खरीदी बिक्री किए जाने की शिकायत निगम के आवास आबंटन योजना शाखा को भेजा गया है । कार्यवाही के दौरान राजस्व विभाग के मदन मोहन तिवारी अरुण सिंह गुप्तानंद तिवारी एवं तोड़फोड़ दस्ता उपस्थित रहे।