भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई की रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी के...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई की रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी के अंतर्गत नेशनल केमिस्ट्री वीक का आयोजन किया गया। नेशनल केमिस्ट्री वीक के प्रथम दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय ग्रीन केमिस्ट्री था।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. एस रजनी मुदलियार ने कहा कि नेशनल केमिस्ट्री वीक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य रोजमर्रा की जिंदगी में रसायन विज्ञान का महत्व बताना तथा विद्यार्थियों के मध्य जागरूकता लाना है। नेशनल केमिस्ट्री वीक में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं- क्विज, पोस्टर, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता तथा एजुकेशनल विजिट का आयोजन किया जायगा। नेशनल केमिस्ट्री वीक के प्रथम दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जज के रूप में जगदगुरु शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार तथा विभागाध्यक्ष जीव विज्ञान विभाग श्रीमती सुनीता शर्मा जज के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला द्वारा रिबन काटकर किया गया।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने रसायन विज्ञान विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थी विषय को अच्छे से समझ पाते है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त होती है तथा विद्यार्थी विषय का व्यावहारिक महत्व समझते है। महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अज़रा हुसैन ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बधाई दी एवं उनकी सराहना की।