Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद का गठन ‘अलायन्स बियॉन्ड द क्लास रूम’

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।    स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद का गठन प्रोफेसर शर्बरी श...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।   

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद का गठन प्रोफेसर शर्बरी शाहा आई.बी.एस बिजनेस स्कूल कलकत्ता के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला की अध्यक्षता  में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ”इंटर पर्सनल कम्यूनिकेशन“ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यकम के प्रारंभ में श्रीमती खुशबू पाठक, विभागाध्यक्ष प्रबंधन, ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय दिया।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. शर्मिला सामल, विभागाध्यक्ष वाणिज्य, ने बताया परिषद का गठन विद्यार्थियों को समूह में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करना है। परिषद के सदस्य एवं विभागीय गतिविधियों का संचालन करेंगे व शिक्षक उन्हे मार्गदर्शन देंगे इससे विद्यार्थियों में आत्मानुशासन की भावना विकसित होगी।

नवगठित पदाधिकारियों को नाम, पदनाम का बैच लगाया गया। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने नवगठित परिषद के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई व कहा अपनी प्रतिभाओं को तराशे आत्मविश्वास से काम करें डरें नहीं अगर आत्मविश्वास नहीं है तो आपकी सारी डिग्रियां व्यर्थ है। 

प्रोफेसर शर्बरी शाहा ने अपने उद्बोधन में कहा हम लोग अपने मस्तिष्क में विचारों का आग लेकर चलते है जिसका कोई मतलब नहीं होता बल्कि एक-एक विचारों को स्पष्ट करते चले जाये तो लक्ष्य की प्राप्ति होगी इसे उन्होंने माचिस के उदाहरण द्वारा समझाया एक-एक तीली जला कर हम अपना काम निकाल सकते है पर माचिस को एक साथ आग लगा दे तो धमाके के अलावा कुछ नहीं होगा। हम अपने लक्ष्य से भटक जाते है जिसका मुख्य कारण आत्मविश्वास की कमी, ध्यान की कमी व दिशाहीनता है आज का युवा प्रतिस्पर्धा व तुलना के कारण अपनी योग्यता का प्रदर्शन सही तरीके से नहीं कर पाते अगर आप लक्ष्य तय नहीं करेंगे तो रास्ता चुनने में कठिनाई होगी। आज जो क्लब बने है उसके माध्यम से आप अपने आईडिया को लोगो तक पहुँचाइये, आगे बढ़े व अपने जीवन में रंग भरे। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा व मोनिषा शर्मा ने नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी एवं समूह में अनुशासन बनाये रखते हुए कार्य करने के लिये प्रेरित किया।                   

इस अवसर पर स.प्रा. खुशबू पाठक द्वारा लिखी पाठ्य पुस्तक बीकॉम प्रथम वर्ष की व्यवसायिक पर्यावरण का विमोचन किया गया।

नवगठित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है-

वाणिज्य में अध्यक्ष- दिशा दियोलवार, एमकॉम तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष- नेहा रॉय, बीकॉम तृतीय वर्ष, सचिव- आयुषी, बीकॉम द्वितीय वर्ष, संयुक्त सचिव- पल्लवी ठाकुर, बीकॉम तृतीय वर्ष, खजाना- दीपेश पात्रो, बीकॉम प्रथम वर्ष। एकेडमिक क्लब/क्विज - एल. अनन्या, बीकॉम तृतीय वर्ष, भाग्यश्री मदारिया, बीकॉम तृतीय वर्ष, नवाज खान, बीकॉम द्वितीय वर्ष, हिमांशु सेन, बीकॉम द्वितीय वर्ष, अंश उइके, बीकॉम प्रथम वर्ष, मुस्कान तनेजा, बीकॉम प्रथम वर्ष। कल्चरल क्लब - मयंक, बीकॉम, तृतीय वर्ष, शेफॉली वर्मा, बीकॉम, तृतीय वर्ष, साहिल, बीकॉम द्वितीय वर्ष, बीकॉम द्वितीय वर्ष, बिजया, बीकॉम प्रथम वर्ष, साक्षी मिश्रा, बीकॉम, प्रथम वर्ष। 

क्रिएटिविटिव क्लब - याशी, बीकॉम तृतीय वर्ष, सुश्रिता बिष्वास, बीकॉम तृतीय वर्ष, पायल देवांगन, बीकॉम द्वितीय वर्ष, कोमल सोलंकी, बीकॉम द्वितीय वर्ष, रश्मी, बीकॉम प्रथम वर्ष, यामिनी, बीकॉम प्रथम वर्ष।

सोशल मीडिया क्लब - बीकॉम तृतीय वर्ष, वाय योगिता, बीकॉम तृतीय वर्ष, पायल वर्मा, बीकॉम द्वितीय वर्ष, ब्रीजेश राठौर, बीकॉम द्वितीय वर्ष, दीक्षा जायसवाल, बीकॉम प्रथम वर्ष, तान्या बीकॉम प्रथम वर्ष।

कंज्यूमर क्लब - जी समर्पण, बीकॉम तृतीय वर्ष, लाक्षी हेड्यू, बीकॉम द्वितीय वर्ष, अरनव, बीकॉम प्रथम वर्ष। इंटरप्रेरणशीप क्लब -हार्दिक कारिया, बीकॉम तृतीय वर्ष, कंवलजीत, बीकॉम द्वितीय वर्ष, सारिका गुप्ता, बीकॉम प्रथम वर्ष को शामिल किया गया।

बीबीए में अध्यक्ष- स्नेहा हेमंत नायक, बीबीए पंचम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष- साक्षी जैन, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, सचिव- खुशहाल सिन्हा, बीबीए पंचम सेमेस्टर, संयुक्त सचिव- अनिशा खंडेलवाल, बीबीए प्रथम सेमेस्टर, खजाना- शेफॉली राजपूत, बीबीए तृतीय सेमेस्टर। एकेडमिक क्लब/क्विज- सन्नी सिंग, बीबीए पंचम सेमेस्टर, नाल्शी जैन, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, अंशी खंडेलवाल, बीबीए प्रथम सेमेस्टर। कल्चरल क्लब- नम्रता पाण्डेय, बीबीए पंचम सेमेस्टर, रूचिका देशकर, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, दीक्षा देहरिया, बीबीए प्रथम सेमेस्टर। क्रिएटिविटी क्लब- पंडवा भाग्यश्री, बीबीए पंचम सेमेस्टर, प्रियांशु बीबीए तृतीय सेमेस्टर, राधिका साहू, बीबीए प्रथम सेमेस्टर।

सोशल मीडिया क्लब- अंजली शर्मा, बीबीए पंचम सेमेस्टर, गुरलीन कौर, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, श्वेता धु्रव, बीबीए प्रथम सेमेस्टर। कंज्यूमर क्लब- नीतिश सिन्हा, बीबीए पंचम सेमेस्टर, करन जैन, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, अनुकृति मेहता, बीबीए प्रथम सेमेस्टर। इंटरप्रेरणशीप क्लब - अफीफा तायबा, बीबीए पंचम सेमेस्टर, शशांक यादव, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, मयंक यादव, बीबीए प्रथम सेमेस्टर को शामिल किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में स. प्रा. दीपाली किंगरानी व स. प्रा. अमरजीत, वाणिज्य ने विशेष योगदान दिया कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. फिजा परवीन ने धन्यवाद ज्ञापन दिशा दियोलवार एमकॉम तृतीय सेमेस्टर एवं स्नेहा नायक, बीबीए पंचम सेमेस्टर ने दिया।