Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गुढियारी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर हनुमान जी को साथ लेकर पश्चिम विधानसभा परिक्रमा कर विधायक विकास उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन, रायपुर पश्चिम विधानसभा की परिक्रमा कर विधायक विकास उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन- रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाव

रायपुर  *प्रेस विज्ञप्ति*  *गुढियारी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर हनुमान जी को साथ लेकर पश्चिम विधानसभा परिक्रमा कर विधायक विकास उपाध्याय ने...

Also Read

रायपुर 




*प्रेस विज्ञप्ति* 



*गुढियारी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर हनुमान जी को साथ लेकर पश्चिम विधानसभा परिक्रमा कर विधायक विकास उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन* 


*रायपुर पश्चिम विधानसभा की परिक्रमा कर विधायक विकास उपाध्याय ने दाखिल किया नामांकन*


*रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाव*



रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा की परिक्रमा कर आज गुढ़ियारी के मारुति मंगलम प्रांगण से भगवान हनुमान जी का विधिवत पूजा पाठ कर आशीर्वाद लेकर हनुमान जी के साथ सुक्रवारी बाजार,पहाड़ी चौक,खलवाड़ा बस्ती, कबीर चौक, कर्मा चौक,अग्रसेन चौक होते हुए आमापारा चौक होते हुए ढोल नगाड़ा और हजारों की संख्या में विशाल नामांकन रैली के साथ सपरिवार शुभ मुहूर्त में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।

इस नामांकन रैली का माता बहनों के द्वारा जगह जगह आरती और तिलक लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया।

इस अवसर में रायपुर पश्चिम विधायक प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा आज जिस विश्वास के साथ क्षेत्रवासियों नामांकन रैली ने स्वमेव आकर शामिल हुए और कदम से कदम मिलाकर साथ चले जिससे निश्चित ही यह साबित हो रहा है कि हमारी सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है चाहे किसान मजदूर युवा महिला सभी वर्ग को साथ लेकर काम किया है क्षेत्र वासियों में हर्षोंउल्लास का वातावरण है और एक बार एक फिर मुझे और कांग्रेस सरकार को आशीर्वाद देने के लिए आज भारी संख्या में एकत्रित होकर विशाल नामांकन रैली शामिल हुए।

इस नामांकन रैली में पूर्व सांसद संजय निरुपम सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षद सहित भारी संख्या में समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी कांग्रेसजन और भारी संख्या क्षेत्रवासी नामांकन रैली में शामिल हुए।