भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर, भिलाई के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा"अंतराष्ट्रीय बाल...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर, भिलाई के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा"अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ श्रीमति अलका मेश्राम एवम बालिकाओं का स्वागत से हुआ, तत्पश्चात महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ रबिंदर छाबरा ने बताया कि किस प्रकार हम हर परिस्थिति में सकारात्मा चीजे ढूंढ सकते हैं।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ शिखा श्रीवास्तव ने समानता और डॉ मेरली रॉय ने आत्मसम्मान पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉ अलका मेश्राम ने विधार्थी को आंतरिक व बाह्य शक्ति उजागर करने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया की अपनी शक्तियों का अवलोकन करने का योग एवम ध्यान एक उचित माध्यम हैं । तत्पश्चात प्राचार्य महोदया ने समस्त छात्राओं को टॉफी वितरण किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन एवम् धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक कु. अत्रिका कोमा के द्वारा किया गया।