कोण्डागांव । असल बात न्यूज़।। कोंडागांव में 14 कर्मियों को, मतदान प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने के चलते कारण बताओं नोटिस दिया गया ह...
कोण्डागांव ।
असल बात न्यूज़।।
कोंडागांव में 14 कर्मियों को, मतदान प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने के चलते कारण बताओं नोटिस दिया गया है। जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने यह कारण बताओं नोटिस जारी किया है।इन कर्मियों का मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना महत्वपूर्ण कार्य मेल प्रवाही और अनुशासनहीनता माना गया है।
प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले जिन 14 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें, शिक्षा विभाग के हन्नूराम बघेल, संजय एक्का, दशराज मरकाम, चंद्रशेखर साक्षी, लोचन शर्मा, कमलेश्वर सोरी, उद्धव दास वैष्णव, आनंद सिंह, कमल किशोर पेाटाई, मनोज कुमार मंडावी, चमरा राम मरकाम, सुकलू राम नेताम, थानेश्वर गंजीर और उद्यानिकी विभाग के सुजीत कुमार कर्मकार के शामिल हैं।
कलेक्टर ने इन सभी कर्मचारियों को 16 अक्टूबर को आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बताते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। समयावधि में संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।