दुर्ग दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गंज मंडी काम्प्लेक्स में भव्य सी-मार्ट का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया।...
दुर्ग
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गंज मंडी काम्प्लेक्स में भव्य सी-मार्ट का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया।इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग के सी-मार्ट के पहले ग्राहक बने।दरअसल दुर्ग में उत्पादित बेहतरीन और अनूठी सामग्रियों के एक ही स्थान पर विक्रय की उपलब्धता के लिए राज्य सरकार द्वारा ज़िलों में सी मार्ट की शुरुआत की गई है। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल उपस्थित रहे।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी ज़िला मुख्यालय में राज्य के लघु, कुटीर उद्योगों, स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिये सुपर मार्केट की तर्ज़ पर सी-मार्ट प्रारंभ किये जा रहे हैं।सी-मार्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लघु, कुटीर उद्योगों और परंपरागत शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुंभकारों के साथ महिला समूहों, गोठान में निर्मित सामग्री के साथ-साथ वन विभाग के उत्पादों की बिक्री भी की जाएगी। इससे स्थानीय लोगों के लिये रोज़गार के नए अवसर बढ़ेंगे।जिसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल ने सीएम के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सीईओ अश्वनी देवांगन,सभापति राजेश यादव,अब्दुल गनी,ऋषभ जैन,सजय कोहले, हमीद खोखर,भोला महोविया, पार्षद श्रद्धा सोनी,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव,संदीप वोरा के अलावा आदि मौजूद रहें।