Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


टिकट, प्रत्याशी और विद्रोहः पूर्व CM रमन सिंह का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, बोले- CONG की 60 सीटों में विवाद, बहुतों के कट रहे नाम

  रायपुर.  जगदलपुर से प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाने और टिकट वितरण को लेकर पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. रमन सिंह ने...

Also Read

 रायपुर. जगदलपुर से प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाने और टिकट वितरण को लेकर पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस में बहुत सारी सीटें डिक्लेयर नहीं हो पा रही. 60 सीटों में विवाद की स्थिति है.बहुत लोगों के नाम कट रहे. जहां-जहां नाम कट रहे, वहां विद्रोह की स्थिति बनेगी. इतना ही नहीं केंद्रीय नेतृत्व के दौरे को लेकर भी तंज कसा है.सीएम भूपेश के बयान “टिकट वितरण में रमन सिंह की चल रही है. इस बयान पर रमन सिंह ने कहा, सीएम भूपेश को डॉक्टर रमन के अलावा कुछ दिखता नहीं. सुबह, दोपहर और शाम के सपने में भी डॉक्टर रमन सिंह दिखते हैं. उनको क्या फोबिया है, यह समझ से बाहर है. टिकट की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति करती है. अच्छे लोगों को टिकट मिला है, दिक्कत की बात नहीं है.

केंद्रीय नेतृत्व और अन्य नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ के नेता ही तो काम कर रहे. राष्ट्रीय नेता को चुनाव प्रचार में आशीर्वाद के लिए बुला रहे. इससे सीएम भूपेश के पेट में दर्द क्यों हो रहा,ये समझ के बाहर है. चुनाव है तो प्रचार तो होगा ही, आप प्रतिबंध लगाना चाहते हैं क्या?परिवारवाद पॉलिटिक्स पर राहुल गांधी के आरोप पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, जिस खानदान ने पॉलिटिक्स करते हुए 70 साल काम किया. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी इनकी पूरी पीढ़ियां चल रही. एक ही खानदान और परिवार हैं. 70 साल में दूसरा नाम नहीं आया, वो क्या बात करेंगे.भाजपा के 4 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा को लेकर रमन सिंह ने कहा, 1-2 सीटों पर हलचल की स्थिति है. 1-2 दिन में लिस्ट आ जाएगी. 98 प्रतिशत सीटों पर शांति है.वहीं पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है. मामले में डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, समाज की मांग से हम सहमत हैं. छठ की पूजा में हजारों लोग रहेंगे. ऐसे में वो मतदान नहीं कर पाएंगे. चुनाव आयोग को इस पर चिंता करनी चाहिए.