Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Google Pixel की स्क्रीन पर हरी बिंदी, iPhone पर हरी लाइन, फोन अपडेट करें या ना करें?

  Google Pixel और iPhone में भी Android 14 और iOS 17 के बाद स्क्रीन पर ग्रीन लाइन की दिक्कत नजर आ रही. एक जमाने में फोन में सॉफ्टवेयर अपडे...

Also Read

 

Google Pixel और iPhone में भी Android 14 और iOS 17 के बाद स्क्रीन पर ग्रीन लाइन की दिक्कत नजर आ रही. एक जमाने में फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यूजर इंटरफ़ेस से लेकर बहुत कुछ बदल जाता था. आजकल सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद ज्यादा कुछ बदलता नहीं लेकिन स्क्रीन हरी-नीली होने लगी है. क्या अपडेट करना बंद कर देना चाहिए.Google ने 4 अक्टूबर को Pixel 8 सीरीज लॉन्च की और इसके साथ Android 14 भी रिलीज किया. इतना ही नहीं, पिक्सल 8 सीरीज के साथ गूगल 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट भी मुहैया करवाएगा. मतलब 2024 का पिक्सल 2030 तक टनाटन रहेगा. पढ़ने में कितना अच्छा लग रहा है, मगर दिखने में नहीं. कुछ यूजर्स ने जैसे ही अपने पिक्सल फोन को अपडेट किया, उसमें ग्रीन डॉट या कहें हरा धब्बा दिखने लगा. दूसरे कई स्मार्टफोन में ये दिक्कत महीनों से आ रही थी, मगर पिक्सल में दिखते ही दिल टूट गया. ऐसे में एक सवाल, क्या फोन अपडेट करें या नहीं.

Pixel, One Plus to iPhone showing green line on screen after software update: should you update