Kangna Ranaut अपनी बेबाक बोली के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस की तेजस फिल्म हाल ही में रिलीज तो हुई लेकिन बुरी तरह पिट गई. फ...
Kangna Ranaut अपनी बेबाक बोली के कारण हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस की तेजस फिल्म हाल ही में रिलीज तो हुई लेकिन बुरी तरह पिट गई. फिल्म रिलीजिंग के बाद ही कंगना राणावत में एक फिर से विवादित पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद लोग यह बात करने लगे हैं की फिल्म पीटने के बाद यह कंगना राणावत की बौखलाहट ही है, जो पोस्ट के तौर पर सामने आई है. कंगना ने उन लोगों को बददुआ दी है जो उनका अच्छा नहीं चाहते. इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोग अब कंगना की खिंचाई करते भी नजर आ रहे हैं. Kangna Ranaut ने अपने पोस्ट में कई बातें लिखी हैं इनमे से सबसे ज्यादा गौर फरमाने वाली एक ही लाइन नजर आई है, जिसमे वह लोगों को कोसती हुई नजर आई हैं. कंगना ने कहा, ‘वे सभी लोग जो मेरा बुरा चाह रहे हैं, उनका जीवन हमेशा दुखों से भरा ही रहेगा, क्योंकि उन्हें जीवन भर हर दिन मेरा गौरव ही देखना होगा. मैंने 15 वर्ष की उम्र में बिना कुछ लिए घर छोड़ दिया था, तब से मैं लगातार अपने भाग्य को संवार रही हूं
Kangna Ranaut ने लोगों से फिल्म देखने की थी अपील
बता दें कि इसके पहले एक्ट्रेस Kangna Ranaut ने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर कर लोगों से तेजस देखने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आपको उरी जैसी फिल्में पसंद आई है तो आपको तेजस भी पसंद आएगी. आप यह फिल्म जरूर देखना उन्होंने इस दौरान कोरोना में बिगड़े बॉलीवुड की स्थिति पर भी बात कही थी. उन्होंने लोगों से थियेटर जा कर फिल्म देखने को कहा था. बता दें, तेजस लगभग 60 करोड़ के बजट में बनी है. शुरुआत के दो दिन में फिल्म केवल 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की है