Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अंतराज्यीय डीजल चोरो को पकड़ने में थाना बोड़ला पुलिस को मिली सफलता, 03 वाहनों से कुल 500/ लीटर डीजल, किमती 47500/रू. को संफेद रंग के बोलरो वाहन में लेकर हो गये थे फरार

बोड़ला-कबीरधाम  कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में पूर्व के दर्ज अपराध क्रमांक- 93/2023 धारा 379 भादवि के प्रार्थी महीपाल पिता रामस्वरूप जाट उम...

Also Read

बोड़ला-कबीरधाम 


कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में पूर्व के दर्ज अपराध क्रमांक- 93/2023 धारा 379 भादवि के प्रार्थी महीपाल पिता रामस्वरूप जाट उम्र-38 साल साकिन सराना थाना सरोना जिला अजमेर (राजस्थान) द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। कि मैं ड्रायवरी का काम करता हूँ, जो स्वंय का ट्रेलर चलाता हूँ, दिनांक- 19.04.2023 के रायपुर से स्वंय का ट्रेलर वाहन क्रमांक- RJ/48/GB/0438 में लोहे का चैनल का सामान रखकर जबलपुर मांडर ले जा रहा था। कि रात्रि दिनांक- 20.04.2023 के 12.00 बजे करीबन आशा फ्युलस नेउंरगाँव खुर्द पेट्रोल पंप के पास रात्रि होने से गाडी को खडी कर अराम कर रहा था। सुबह करीबन 06:00 बजे उठकर देखा तो मेरे ट्रेलर वाहन क्रमांक- RJ/48/GB/0438 का डीजल टंकी ढक्कन खुला था, टंकी को देखा डीजल नही था, आशा पेट्रोल पंप में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक करने पर पता चला कि एक संफेद रंग का बोलरो वाहन में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन गाडियों से डीजल निकालकर प्लास्टिक जरीकेन में भरकर चोरी करते दिखे, मेरे स्वंय के ट्रेलर वाहन क्रमांक- RJ/48/GB/0438 से करीब 200 लीटर, व वाहन चालक जयशंकर पिता मोहन लाल उम्र-36 साल ग्राम पनासा तह.कछना (प्रयागराज) थाना भीरपुर उत्तर प्रदेश के वाहन क्र. RJ/17/GA/9757 से करीब 50 लीटर, तथा वाहन चालक फुलसिंग पिता भेरूलाल उम्र-48 वर्ष ग्राम बासखेडी पोस्ट झडमऊ जिला राजगढ थाना जिरापुर मध्य प्रदेश के वाहन क्रमांक CG/04/LZ/9651 से करीब 250 लीटर डीजल तीनों वाहनों से कुल 500 लीटर डीजल किमती 47500/रू को संफेद रंग के बोलरो वाहन के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर सफेद रंग के बोलेरो वाहन एवं अज्ञात तीन-चार आरोपी को पकडने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। एवं TDR/SDR/CDR के अधार पर संदेही जगनंदन प्रसाद लुनिया पिता कमला प्रसाद लुनिया उम्र 32 साल सा0 सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेड्रा से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जो अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक- 19.04.2023 के  शाम को बोलेरो वाहन एम0पी0टी 1164 से डीजल चोरी करने अपने साथी गाँव के रोहित लुनिया एवं ग्राम सिरपुर थाना कोतमा जिला अनपपुर म.प्र. के निवासी कालिका लुनिया के साथ बोडला क्षेत्र आये थे। आशा पेट्रोल पंप में खडे तीन ट्रेलर के डीजल टंकी का लॉक को तोडकर पाईप की मदद से डीजल चोरी कर 08 बडे –बडे प्लास्टिक जेरीकेन में भरकर बोलेरो वाहन क्र0 एम0पी0 65 टी. 1164 में लोडकर वहां से भाग गये। चोरी गई डीजल को रमेश गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता उम्र 26 साल सा0 खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनुपपुर म0प्र0 के पास बेचना स्वीकार किये मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एम0पी0 65 टी0 1164 को  प्रभात शुक्ला आटोडील शॉप जैतहरी  रोड अनुपपुर से बरामद किया गया है।प्रकरण में (1) आरोपी जगनंदन प्रसाद लुनिया पिता कमला प्रसाद लुनिया उम्र 32 साल सा0 सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेड्रा (2) रमेश गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता उम्र 26 साल सा0 खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनुपपुर म0प्र0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में शेष आरोपी को गिरफ्तार करना शेष है। उक्त् संपूर्ण कार्यवाही कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक श्री व्यासनारायण चुरेन्द्र की कुशल नेतृत्व में थाना टीम से,प्र0आर0 453 उमांशकर नाग, आर0 650 पुरन डाहिरे, आर0 303 भूनेश्वर नाथ योगी, आर0 809 इरफान खान, आर0 202 सुरेश धुर्वे, म0आर0 428 विमला धुर्वे, म0आर0 939 सीमा गंधर्व का सराहनीय योगदान एवं जिला सायबर सेल प्रभारी सहायक उप. निरीक्षक श्री चंद्रकांत तिवारी एवं टीम का उत्कृष्ट योगदान रहा