दुर्ग उतई-ग्राम डुंडेरा में सतनामी समाज शास्त्री चौक द्वारा बाबा गुरु घासीदास जयंती का आयोजन 18 दिसम्बर को किया गया है,जिसकी तैयारी समिति द्...
दुर्ग
उतई-ग्राम डुंडेरा में सतनामी समाज शास्त्री चौक द्वारा बाबा गुरु घासीदास जयंती का आयोजन 18 दिसम्बर को किया गया है,जिसकी तैयारी समिति द्वारा जोरो से की जा रही है। आयोजन के संबंध में अध्यक्ष कीर्तन कोसरे एवँ एल्डरमेन तरुण बंजारे ने बताया की शास्त्री चौक डुंडेरा में 18 दिसम्बर गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम गबदी के पंथी पार्टी के साथ पालो चढ़ाव का कार्यक्रम होगा एवँ रात्रिकालीन आकर्षण में विजय चंद्राकर कृत छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच ''तिहार'' धमतरी की रंगारंग प्रस्तुति होगी।आयोजको ने उक्त समारोह में ग्राम सहित आसपास के लोगो को शामिल होने अपील की है।आयोजन समिति के अध्यक्ष कीर्तन कोसरे,एल्डरमेन तरुण बंजारे,ओमप्रकाश कोसरे,नरेंद्र कोसरे,विक्की मनहर,प्रकाश बंजारे,राधेश्याम सोनवानी,टोपु कोसरे,राजेन्द्र कोसरे,दिनेश बंजारे,राजू कोसरे,गंगा मनहर,गोपाल कोसरे,गोवर्धन कोसरे,नोलेश कोसरे व प्रदीप बंजारे जयंती के तैयारी में जुटे हुए है।