भिलाई। असल बात न्यूज़।। एमजीएम हायर सेकंडरी स्कुल बोकारो में उत्सव, मस्ती एवं रंगों को चमक दमक के साथ 9 वें मार थियोडोशियस स्मृति अंतर्...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
एमजीएम हायर सेकंडरी स्कुल बोकारो में उत्सव, मस्ती एवं रंगों को चमक दमक के साथ 9 वें मार थियोडोशियस स्मृति अंतर्विद्यालयीन एमजीएम फेस्ट 2023 का रंगारंग शुभारम्भ किया गया| उद्घाटन समारोह एमजीएम समूह के मुखिया हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निति आयोग के अतिरिक्त निदेशक श्री आनंद शंकर थे| इस अवसर पर बोकारो के जिला आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्री भगीरथ समइ कलकत्ता डायोसिस के शिक्षा अधिकारी रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस एवं बोकारो शहर से बहुत से गणमान्य नागरिकगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे| कार्यक्रम के आरम्भ में एमजीएम हायर सेकंडरी स्कुल बोकारो के प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं स्कुल के छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति के साथ स्वागत से हुआ| बिशप द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् भोजन का कार्यक्रम रखा गया| इस अवसर पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं झारखंड को दर्शाते हुए एक मनोरम चित्रकारी प्रस्तुत की गयी| इसके पश्चात् एमजीएम फेस्ट के प्रतिभागियों द्वारा रंगारंग मार्च पास्ट किया गया| एमजीएम हायर सेकंडरी स्कुल बोकारो के'प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने अपने आरंभिक भाषण में पढाई के साथ खेलों के'महत्व एवं उनकी'भूमिका पर प्रकाश डाला| इस अवसर पर एमजीएम स्कुल के छात्र -छात्राओं द्वारा समूह गायन एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया| इसके पश्चात मुख्य अतिथि हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस तथा विशिष्ट अतिथि श्री आनंद शंकर ने अपने विचार व्यक्त किये|
विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप चौधरी ने फेस्ट के आरम्भिक की विधिवत घोषणा की| 9 वें मार थियोडोशियस स्मृति अंतर्विद्यालयीन एमजीएम फेस्ट में 23 स्कूलों से हज़ारों छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया| सभी छात्रों ने पुरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र ही सफल होंगे| कुल मिलाकर इस दिन ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल, खो-खो कबड्डी, चेस टेबल टेनिस एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। आज का यह दिन एमजीएम समूह के लिए निश्चय ही एक स्वर्णिम दिन के रूप में याद रखा जायेगा।