रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CG PSC) ने रविवार को राज्य सेवा परीक्षा-2023 के 242 पदों पर भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया. इ...
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CG PSC) ने रविवार को राज्य सेवा परीक्षा-2023 के 242 पदों पर भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया. इसमें डिप्टी कलेक्टर के मात्र 8 पद हैं, जिसमें 3 अनारक्षित, 1 अ.जा., 3 अ.ज.जा और 1 अ.पि.व के लिए पद है. वहीं सबसे ज्यादा नायब तहसीलदार के 42 पद निर्धारित किए गए हैं.
कब होगी परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आगामी 11 फरवरी 2024 को होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 13, 14, 15 और 16 जून 2024 को संभावित है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 रात्रि 11.30 बजे तक निर्धारित की गई है.
5 संभाग के मुख्यालय में होगी परीक्षा
मुख्य परीक्षा का आयोजन पांचों संभाग मुख्यालयों में होगी. इसमें 242 पदों में एसटी, एससी व ओबीसी के लिए करीब 61 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं.
इन पदों के लिए निकली भर्ती
- उप जिलाध्यक्ष (राज्य प्रशासनिक सेवा)- 8 पद
- छ.ग. राज्य वित्त सेवा अधिकारी- 6 पद
- खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक-3 पद
- जिला आबकारी अधिकारी-11 पद
- सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी- 6 पद
- जिला पंजीयक (वाणिज्यिक कर)-1 पद
- राज्य कर सहायक आयुक्त-6 पद
- अधीक्षक जिला जेल-6 पद
- सहायक संचालक (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग)-10 पद
- सहायक पंजीयक (सहकारिता विभाग)-14 पद
- जिला सेनानी (गृह विभाग)-11 पद
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी-10 पद
- बाल विकास परियोजना अधिकारी- 7 पद
- छ.ग. अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी- 23 पद
- नायब तहसीलदार-42 पद
- राज्य कर निरीक्षक-34 पद
- सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी- 44 पद